पीडीए के रिक्त 764 फ्लैटों के सापेक्ष आए 152 आवेदन 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

आवेदन पत्रों की जांच के बाद लाटरी की तिथि होगी घोषित: सचिव अजीत सिंह 

प्रयागराज, अमृत विचार। प्रयागराज विकास प्राधिकरण प्रयागराज (पीडीए) के रिक्त फ्लैटों को लेकर खरीददारों में कोई जोश नही दिख रहा है क्योंकि पीडीए की विभिन्न आवासीय योजनाओं में रिक्त कुल 764 फ्लैटों के सापेक्ष आवंटन के लिए  आनलाइन मात्र 152 लोगों ने आवेदन किया है। इसी से समझा जा सकता है कि पीडीए की प्रापर्टी के आवंटन को लेकर शहर के लोग कितने गंभीर है जबकि पीडीए ने रिक्त फ्लैटो के दाम में 10 से 15 लाख रुपए तक दाम आवंटियों के लिए कम किया है।  इसके बावजूद पीडीए के फ्लैटो के आवंटन को लेकर शहरी जरा भी गंभीर नहीं है।

पीडीए जिन 764 फ्लैटों के आवंटन के लिए आवेदन लें रहा था उनका निर्माण प्रसिद्ध नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी ने कराया था। आवेदन पत्रों की जांच के बाद तय होगा कि 152 आवेदन करने वाले लोगों में से कितने लोगों का आवेदन मानक को पूरा करता है क्योंकि आनलाइन आवेदन के साथ फ्लैटों के मूल्य का 10 फीसदी राशि जमा करना था। आनलाइन आवेदन करने वाले जिन आवेदन करने वालों ने फ्लैटों के आवंटन की 10 फीसदी पंजीकरण की धनराशि जमा नहीं किया होगा उनका आनलाइन आवेदन निरस्त हो जाएगा।

पीडीए सचिव अजीत सिंह ने बताया कि रिक्त फ्लैटो के सापेक्ष जो आवेदन पत्र आये है उनकी जांच पूरी होने के बाद रिक्त फ्लैटों की लाटरी निकाली जाएगी और आवंटन शुरू होगा। उन्होंने बताया कि जो फ्लैट शेष रिक्त रह जाएंगे उनकी बिक्री के लिए रणनीति बनाई जा रही है जिससे कि उनको बेचकर नयी आवासीय और व्यावसायिक योजनाएं शुरू की जा सके।

यह भी पढ़ें:- बाराबंकी में वृद्ध महिला पर जानलेवा हमला, पुलिस की लापरवाही उजागर

संबंधित समाचार