बिजली चोरी करते पकड़ा गया चतुर्थश्रेणी कर्मचारी : टीम से की अभद्रता, पहले भी दर्ज है मुकदमा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी, अमृत विचार : विद्युत विभाग की टीम ने शुक्रवार को एक बार फिर बिजली चोरी का मामला पकड़ा। बद्दुपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मल्लांवा में एसडीओ मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान ब्लॉक निंदूरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय डिगरी में तैनात चतुर्थश्रेणी कर्मचारी मोहम्मद हसीब के घर बिजली चोरी पकड़ी गई।

हसीब बिजली के पोल से सीधा तार जोड़कर चार किलोवाट बिजली का उपयोग कर रहा था। जब विभाग की टीम ने कार्रवाई शुरू की, तो हसीब और उसके परिजनों ने टीम के साथ अभद्रता की। उन्होंने स्टाफ के हाथों से दस्तावेज छीनकर फाड़ दिए। एसडीओ ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी है। एसडीओ के अनुसार, आरोपी के पास आज तक कोई वैध बिजली कनेक्शन नहीं है। 2022 में विजिलेंस टीम ने उसे बिजली चोरी करते पकड़ा था। उस समय उस पर मुकदमा दर्ज किया गया और करीब ढाई लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था। आरसी भी जारी की गई थी, लेकिन फिर भी वह बिजली चोरी कर रहा था। एसएचओ मनोज कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:- पहचान छिपाकर सामाजिक कार्यकत्री से रचाई शादी, हकीकत पता चलाने पर धमकाया

संबंधित समाचार