बाराबंकी: व्यापारी पर हमला व फायरिंग, कार छोड़ भागे हमलावर, जांच जारी
हैदरगढ़, बाराबंकी, अमृत विचार। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर शनिवार दोपहर एक गांव में लग्जरी वाहनों पर सवार करीब डेढ़ दर्जन हथियारबंद लोगों ने एक व्यवसायिक स्थल पर धावा बोल दिया। हमलावरों ने वहां मौजूद लोगों के साथ मारपीट व तोड़फोड़ की। इस दौरान हवाई फायरिंग की भी बात सामने आ रही है, हालांकि पुलिस ने इससे इनकार किया है। वजह आरोपियों की शराब पार्टी पर टोकाटोकी बताई जा रही।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तारागंज निवासी देवेश कुमार तिवारी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किनारे अपने ट्रकों का व्यवसायिक अड्डा संचालित करते हैं। शनिवार को जब वह अपने कर्मचारियों के साथ वहां मौजूद थे, तभी चार गाड़ियां मौके पर आकर रुकीं। गाड़ियों से उतरे हथियारबंद युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और विरोध करने पर मारपीट करने लगे।
उन्होंने अड्डे पर रखी कुर्सियों आदि को भी तोड़ डाला। घटना के दौरान देवेश तिवारी ने शोर मचाकर ग्रामीणों को बुलाया जिससे खेतों और गांव से बड़ी संख्या में ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर दौड़े तो हमलावर घबरा गए और तीन गाड़ियों में सवार होकर भाग निकले। उनकी एक कार घटनास्थल पर ही छूट गई, जिसे ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।
सूचना पाकर हैदरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों का कहना है कि हमले के दौरान हवाई फायरिंग भी हुई, लेकिन मौके पर जांच कर रहे उपनिरीक्षक वेद प्रकाश गुप्ता ने इस बात से इनकार किया है। पुलिस ने मौके से बरामद कार को कब्जे में ले लिया और हमलावरों की तलाश में जुट गई है।
पुलिस हमले के कारणों की भी जांच कर रही है। फिलहाल इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। हालांकि व्यापारी की तहरीर पर शनिवार देर शाम तक रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई थी। प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु मल्ल ने बताया कि शराब के नशे में विवाद हुआ था। चौकीदार को मारा है। घटना की जांच की जा रही।
