UP News: महराजगंज में मादा तेंदुए का मिला शव 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

महराजगंज। जिले के सोहगी बरवा वन्यजीव अभयारण्य में एक मादा तेंदुआ मृत अवस्था में पाया गया। रविवार को एक वन अधिकारी ने यह जानकारी साझा की। प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) निरंजन सुर्वे ने बताया कि मधवालिया रेंज के बसौली जंगल के आसपास कुछ स्थानीय लोगों ने मृत तेंदुए को देखा और इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।  

उन्होंने कहा कि तेंदुए की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। सुर्वे ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के निर्देशों के अनुसार मृत तेंदुए का अंतिम निपटान किया जाएगा।

यह भी पढ़ेः India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान के बीच का मुकाबला रद्द, भारतीय खिलाड़ियों ने किया खेलने से मना, जानें वजह

संबंधित समाचार