संभल: ट्रैक्टर ने बाइक रौंदी...कांवड़िये की मौत के बाद हुआ हंगामा 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

संभल, अमृत विचार। जल भरने लेने हरिद्वार जा रहे कांवड़ियों की बाइक में ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। एक कांवड़िये की मौत हो गई जबकि तीन घायल हैं। एंबुलेंस व पुलिस के देर से पहुंचने को लेकर नाराज कांवड़ियों ने सड़क पर डीजे लगाकर जाम लगाने का प्रयास किया। सीओ असमोली ने किसी तरह कांवड़ियों को समझाकर शांत किया।

संभल के मोहल्ला लाडम सराय से शनिवार को बाइकों पर सवार होकर लगभग 30 कांवड़िये कांवड़ लाने के लिए हरिद्वार रवाना हुए थे। कांवड़ियों का जत्था असमोली थाना क्षेत्र में संभल- जोया मार्ग पर मातीपुर गांव के नजदीक पहुंचा तभी अचानक एक ट्रैक्टर ने कांवड़ियों की बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार 25 वर्षीय अरविंद के साथ ही सुनील (19) अजय (20) व रोहित (16) लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। 

चालक ट्रैक्टर वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया। कांवड़ियों ने पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी। पुलिस और एम्बुलेंस को पहुंचने में करीब 45 मिनट लग गये। भड़के कांवड़ियों ने डीजे सड़क पर खड़ा कर हंगामा शुरु कर दिया। इस बीच सीओ असमोली कुलदीप सिंह व थाना प्रभारी राजीव बालियान ने मौके पर पहुंचकर कांवड़ियों को समझाकर शांत किया। तीनों कांवड़ियों को जिला अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने अरविंद को मृत घोषित कर दिया।

अरविंद की मौत से मचा कोहराम
कांवड़ियों की बाइक को ट्रैक्टर द्वारा टक्कर मारने की घटना की जानकारी मिलने के बाद कांवड़ियों के परिजन जिला अस्पताल पहुंच गये थे। एम्बुलेंस से लहूलुहान हालत में अरविंद,अजय व रोहित नीचे उतारे गये तो परिजन बेहाल हो गये। डाक्टर ने अरविंद को मृत घोषित कर दिया तो परिजनों के रोने बिलखने की आवाजें दूर तक सुनाई देने लगीं। अरविंद की पत्नी शिवानी का रो रोकर बुरा हाल था। अरविंद की शादी चार साल पहले हुई थी और उसकी एक साल की बेटी है।

 

संबंधित समाचार