बलिया में बीटीसी छात्रा की आत्महत्या मामले में दो आरोपियों के खिलाफ FIR
बलिया, अमृत विचार : बलिया जिले के रसड़ा थाना क्षेत्र में जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान में बीटीसी छात्रा प्रिया गिरि के आत्महत्या मामले में दो व्यक्तियों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
आत्महत्या या हत्या : पुलिस के अनुसार बुधवार की शाम जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान, पकवाइनार के एक भवन में बीटीसी की छात्रा प्रिया गिरि (25) का शव दुपट्टे के फंदे से लटका मिला था। पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि प्रिया की बाएं हाथ की नस कटी हुई थी और इससे ऐसा लगता है कि पवन शर्मा द्वारा उकसाये जाने की वजह से प्रिया ने आत्महत्या की है। पुलिस के मुताबिक घटना स्थल और साक्ष्य देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि प्रिया ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी हत्या करके आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे फंदे पर लटकाया गया।
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई : इस मामले में शनिवार की रात्रि रसड़ा थाने में छात्रा के भाई अभिषेक भारती की तहरीर पर पवन शर्मा और बिट्टू शर्मा के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने, आपराधिक धमकी और धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रिया का तीन साल पहले पवन से संबंध बने थे तथा उसने शादी का वादा करके उससे सवा लाख रुपये ऐंठ लिए थे। पवन ने प्रिया का शोषण करके किसी अन्य लड़की के साथ गत 14 जुलाई को सगाई कर ली जिससे वह परेशान थी।
पुलिस की जांच : थाना प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह ने रविवार को बताया कि पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।
