शाहजहांपुर: स्टेशन पर निर्माण में देरी पर भड़के सांसद, डीआरएम से जताई नाराजगी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों में देरी पर सांसद अरुण सागर ने नाराजगी जताई। रविवार को सांसद ने डीआरएम मुरादाबाद के साथ स्टेशन का निरीक्षण किया और निर्माण कार्यों की धीमी गति को लेकर फटकार लगाई। फोन काॅल न उठाने पर सांसद ने डीआरएम से नाराजगी जताते हुए कहा कि अधिकारी वेतन लेते हैं, लेकिन जनता के सवालों का जवाब हमें देना पड़ता है।

करीब डेढ़ घंटे के निरीक्षण के दौरान सांसद ने स्टेशन के विभिन्न हिस्सों में चल रहे कार्य देखे और जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बजट की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। डीआरएम व अन्य अधिकारियों ने सांसद को भरोसा दिलाया कि सितंबर 2026 तक स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। सांसद ने कुछ दिन पहले रेलवे स्टेशन पर धीमी गति से चल रहे कार्यों की रेलवे बोर्ड चेयरमैन सतीश कुमार से मुलाकात कर शिकायत की थी। 

सांसद ने रेस्ट रूम में बैठकर डीआरएम और रेलवे अधिकारियों से बातचीत की। सांसद ने डीआरएम को 29 बिंदुओं वाला पत्र सौंपकर जवाब मांगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि रेलवे मानकों के अनुसार कार्य न मिलने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्टेशन पर चार एक्सलेटर, दस लिफ्ट और दो आरओबी का निर्माण प्रस्तावित है, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। सांसद ने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि भाजपा सरकार में कार्यों की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होगा और लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

 

संबंधित समाचार