प्रयागराज में लूट का सनसनीखेज खुलासा, रिश्तेदार ने करवाई थी वारदात

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रयागराज, अमृत विचार : प्रयागराज पुलिस ने कौंधियारा थानाक्षेत्र के जारी बाजार में दो दिन पूर्व गल्ला कारोबारी के घर हुई लाखों की लूट का खुलासा कर दिया है। इस वारदात में कारोबारी के एक रिश्तेदार को साजिशकर्ता के रूप में पकड़ा गया है, जिसने लखनऊ के बदमाशों के साथ मिलकर दिन दहाड़े लूट को अंजाम दिया था।

पुलिस ने की पांच आरोपियों की गिरफ्तारी : पुलिस ने लूट में शामिल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे गए लगभग 35 लाख के जेवरात, 90 हजार रुपये नकद और वारदात में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों में अरुण कोटार्य, उत्तम तिवारी उर्फ बंटी, आशिफ उर्फ फैजान, निखिल सिंह और विपिन केसरवानी शामिल हैं।

विपिन केसरवानी ने रची थी लूट की साजिश : डीसीपी यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि जारी बाजार स्थित घर में 18 जुलाई की सुबह कारोबारी राज कुमार केसरवानी की पत्नी राधा केसरवानी को बंधक बनाकर हुई लाखों की लूट का मास्टरमाइंड विपिन केसरवानी था, जो राधा केसरवानी की मौसेरी बहन का पति है। विपिन ने अपने दोस्त अरुण कोटार्य के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई और लखनऊ के बदमाशों को इसमें शामिल किया।

आरोपियों के खिलाफ पहले से दर्ज हैं मुकदमे : गिरफ्तार आरोपियों में अरुण कोटार्य पर छह, उत्तम तिवारी पर पांच, आशिफ पर तीन और निखिल सिंह पर दो मुकदमे अलग-अलग थानों में पहले से दर्ज हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और पीड़िता की पूछताछ के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें:- प्रतापगढ़ : बकरी निकालने के लिये कुएं में कूदे तीन लोग,एक की मौत

संबंधित समाचार