Saiyaara Box Office Collection Day 3: तीन दिनों में वसूल हुआ पूरा बजट, तीनों खान समेत कई सुपरस्टार्स की फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड
Saiyaara Box Office Collection Day 3: अहान पांडे और अनीत पड्डा अभिनीत म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। इस फिल्म ने बड़े-बड़े सुपरस्टार्स की फिल्मों को पछाड़ते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। पहले दिन से ही इसने अपनी कमाई से साबित कर दिया था कि यह रुकने का नाम नहीं लेगी। दूसरे दिन भी इसने दमदार कमाई की और अब तीसरे दिन के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। आइए जानते हैं कि ‘सैयारा’ ने तीसरे दिन कितना कारोबार किया।
‘सैयारा’ का तीसरे दिन का कलेक्शन
‘सैयारा’ ने वह कर दिखाया, जो कई दिग्गज सितारों की फिल्में नहीं कर पाईं। 2025 में विक्की कौशल की ‘छावा’ के बाद यह दूसरी ऐसी फिल्म है, जिसने टिकट खिड़की पर धमाल मचाया है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर पहले से ही उत्साह था। रिलीज के बाद अहान पांडे और अनीत पड्डा की शानदार अभिनय से सजी इस फिल्म की गहरी प्रेम कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। नतीजा, सिनेमाघरों में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी।
पहले दिन शानदार ओपनिंग और दूसरे दिन जोरदार कमाई के बाद तीसरे दिन, यानी रविवार को, ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिखाया। सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार:
- पहले दिन फिल्म ने 21 करोड़ रुपये की कमाई की।
- दूसरे दिन 19.05% की उछाल के साथ 25 करोड़ रुपये कमाए।
- तीसरे दिन, यानी रविवार को, सैकनिल्क की प्रारंभिक ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 37 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
- इस तरह, तीन दिनों में ‘सैयारा’ ने कुल 83 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
‘सैयारा’ ने तीसरे दिन इन सुपरस्टार्स की फिल्मों को छोड़ा पीछे
‘सैयारा’ ने तीसरे दिन के कलेक्शन में कई बड़े सितारों की फिल्मों को मात दी है। सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, इसने निम्नलिखित फिल्मों को पीछे छोड़ा:
- सिंघम अगेन: तीसरे दिन 35.75 करोड़
- धूम 3: तीसरे दिन 35.43 करोड़
- भूल भुलैया 3: तीसरे दिन 35.5 करोड़
- चेन्नई एक्सप्रेस: तीसरे दिन 32.5 करोड़
- हाउसफुल 5: तीसरे दिन 32.5 करोड़
- सुल्तान: तीसरे दिन 31.67 करोड़
- आरआरआर: तीसरे दिन 31.5 करोड़
- दबंग 3: तीसरे दिन 30.9 करोड़
- किक: तीसरे दिन 30.18 करोड़
- प्रेम रत्न धन पायो: तीसरे दिन 30.7 करोड़
- साहो: तीसरे दिन 29.48 करोड़
- गोलमाल अगेन: तीसरे दिन 29.09 करोड़
- स्काई फोर्स: तीसरे दिन 28 करोड़
- कबीर सिंह: तीसरे दिन 27.91 करोड़
- बागी 2: तीसरे दिन 27.6 करोड़
- फाइटर: तीसरे दिन 27.5 करोड़
- दृश्यम 2: तीसरे दिन 27.17 करोड़
- सितारे जमीन पर: तीसरे दिन 27 करोड़
- किसी का भाई किसी की जान: तीसरे दिन 26.61 करोड़
- कल्कि 2898 एडी: तीसरे दिन 26 करोड़
- डंकी: तीसरे दिन 25.61 करोड़
‘सैयारा’ ने ओपनिंग वीकेंड में वसूल किया बजट
‘सैयारा’ ने अपने पहले वीकेंड में इतिहास रच दिया। इस फिल्म ने तीन दिनों में 83 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर अपने 60 करोड़ रुपये के बजट को पार कर लिया है। अब यह फिल्म ‘हिट’ का दर्जा पाने की ओर तेजी से बढ़ रही है। बता दें कि किसी फिल्म को हिट माने जाने के लिए उसे अपने बजट का दोगुना कलेक्शन करना होता है। जिस रफ्तार से ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है, उसे देखकर लगता है कि यह पहले हफ्ते में ही हिट का तमगा हासिल कर लेगी।
यह भी पढ़ेः क्रिकेट की दुनिया की खूबसूरत क्रिकेटर का सामने आया नया वीडियो, हर एक अदा में है कोई जादू...
