Bareilly: कांवड़ से साइकिल टच होने से भड़के कांवड़ियों ने युवक के फाड़े कपड़े...भागकर बचाई जान

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। सावन के दूसरे सोमवार पर कांवड़ियों में उत्साह है। मगर अलग-अलग जगह विवाद का सिलसिला भी जारी है। सोमवार को पीलीभीत बायपास रोड पर कांवड़ियों का साइकिल सवार युवक से विवाद हो गया। कांवड़ियों ने युवक के कपड़े तक फाड़ दिए। उसने एक बाइक एजेंसी के शोरूम में घुसकर अपनी जान बचाई। सोशल मीडिया पर कांवड़ियों के हंगामे का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे बांके बिहारी हीरो एजेंसी के पास पीलीभीत बायपास रोड पर कांवड़ियों का जत्था निकल रहा था। इस दौरान पास से गुजर रहे साइकिल सवार रंजीत पुत्र सतपाल निवासी जोगी नवादा थाना बारादरी की साइकिल से कांवड़ टच हो गई। इसी बात को लेकर के दोनों में जमकर बहस हुई। देखते ही देखते कांवड़िया रंजीत पर हमलावर हो गए। जिसमें उसकी टी शर्ट भी फट गई।

रंजीत ने पास में ही मौजूद बाइक एजेंसी में घुसकर अपनी जान बचाई। एजेंसी पर मौजूद लोगों व हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश मीडिया प्रभारी ने बीच बचाव कराकर मामला शांत कराया। जिसके बाद कांवड़िए अपने आगे के लिए रवाना हुए। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में किसी प्रकार की लिखित या मौखिक तहरीर नहीं मिली है। 

संबंधित समाचार