Bareilly: अवैध वेंडरिंग पर कसेगी लगाम...वेंडरों को मिलेगा क्यूआर कोड वाला आईडी कार्ड

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। अब एनईआर और आईआरसीटीसी से अधिकृत वेंडरों, सहायक कर्मचारियों और विक्रेताओं को क्यूआर कोड युक्त नया आईडी कार्ड जारी किया जाएगा। यह कदम रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में अवैध वेंडरों की पहचान कर उन पर रोक लगाने की दिशा में उठाया गया है।

सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह के अनुसार यह आईडी कार्ड डिजिटल सुरक्षा को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। क्यूआर कोड स्कैन करते ही संबंधित वेंडर का पूरा विवरण दिखाई देगा, जैसे उसका नाम, अधिकृत स्थान, अनुबंध की अवधि और मोबाइल नंबर।

इज्जतनगर मंडल में भी इस योजना के तहत वेंडरों का डेटा जुटाया जा रहा है। संबंधित वाणिज्य निरीक्षकों और अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी अधिकृत वेंडरों की सूची बनाकर उसे आईडी कार्ड प्रणाली से जोड़ें।

संबंधित समाचार