अमेठी पुलिस लाइन में हंगामा: सिपाही ने हेड कांस्टेबल पर किया जानलेवा हमला

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

अमेठी, अमृत विचारः अमेठी पुलिस लाइन में सोमवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक छोटे से विवाद के बाद ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने अपने वरिष्ठ हेड कांस्टेबल पर लोहे की रॉड और डंडे से हमला कर दिया। इस हमले में हेड कांस्टेबल राजेंद्र प्रताप वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया।

घटना रात लगभग 9:30 बजे की है, जब हेड कांस्टेबल राजेंद्र प्रताप वर्मा अपने कमरे में थे। तभी सिपाही राकेश सिंह, जो नशे में धुत था, उनके कमरे में घुस आया। सूत्रों के अनुसार, राजेंद्र द्वारा हल्के-फुल्के अंदाज में "भाभी का हाल" पूछने पर राकेश आगबबूला हो गया और उसने पहले पुलिस डंडे और फिर लोहे की रॉड से हमला शुरू कर दिया।

घायल राजेंद्र ने बताया कि उन्होंने राकेश से माफी मांगने की कोशिश की और यहां तक कि उसके पैर भी छुए, लेकिन राकेश ने कोई दया नहीं दिखाई। शोर सुनकर अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घायल हेड कांस्टेबल को तुरंत अमेठी सीएचसी ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ेः यूपी पुलिस कमिश्नरेट में तैनात 161 पुलिसकर्मी गायब, विभाग ने कर्मचारियों की रिपोर्ट बनाकर भेजी मुख्यालय

संबंधित समाचार