Lucknow News: पत्नी ने छह वर्षीय बेटे को पिलाया हुक्का, रिपोर्ट दर्ज
डाक से मिले पेनड्राइव में दो वीडियो तो हुआ खुलासा
लखनऊ, अमृत विचार : इटावा निवासी एक व्यक्ति ने पत्नी पर छह वर्षीय बेटे को हुक्का पिलाने का आरोप लगाते हुए हजरतगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित के मुताबिक उसे डाक द्वारा पेन ड्राइव मिला। जिसमें दो वीडियो थे। वीडियो में उसके छह वर्षीय बेटे को पत्नी हुक्का पिलाती हुई दिख रही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पीड़ित के मुताबिक 2021 में विवाद होने के बाद उनकी पत्नी हजरतगंज लालबाग में रह रही है। पीड़ित पति पर पत्नी ने दहेज प्रताड़ना और हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है, कोर्ट में मामला विचाराधीन है। पीड़ित के मुताबिक उसके साथ बड़ा बेटा रहता है। जबकि 6 वर्षीय छोटा बेटा पत्नी के साथ लखनऊ में रहता है। पीड़ित ने बताया कि 29 अप्रैल को डाक के जरिए उन्हें पैन ड्राइव मिली। जिसमें दो वीडियो सेव थे। एक वीडियो में पत्नी छह वर्षीय बेटे को एक रेस्टोरेंट में हुक्का पिलाते हुए नजर आ रही है। पीड़ित के अनुसार पत्नी बेटे को नशे का आदी बनाना चाहती है। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि बच्चों की देखभाल और संरक्षण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ेः धर्मांतरण के खिलाफ विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने ठोस कदम, शुरू की 24×7 हेल्पलाइन सेवा
