पीलीभीत: फर्नीचर विक्रेता के घर डकैती, बच्चे की गर्दन पर चाकू रख धमकाया..पुलिस ने बताया संदिग्ध
पूरनपुर, अमृत विचार: फर्नीचर विक्रेता को गन प्वाइंट पर लेकर नकाबपोश बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया। बच्चे की गर्दन पर चाकू रखकर उसे मारने की धमकी दी और सोने के जेवरात व नकदी समेट ले गए। घटना करने के बाद गृह स्वामी के हाथ पैर बांधकर डकैत भाग गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है।
थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव रायपुर बिचपुरी के रहने वाले तफरुल हसन पुत्र जकरुल हसन की गांव में फर्नीचर की दुकान हैं। उन्होंने बताया कि रोज की तरह सोमवार रात वह और परिवार के अन्य सदस्य खाना खाकर सोने चले गए। दो वर्षीय पुत्र जियान उनके साथ कमरे में था। छोटा पुत्र रियान कमरे के बाहर उनकी पत्नी के साथ था। देर रात तफरुल लघुशंका करने के लिए उठे। उसके बाद कमरे में पहुंचते ही पीछे से पांच नकाबपोश बदमाश दीवार फांदकर घर में घुस आए। पहले तफरुल की कनपटी पर तमंचा रख शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। इस पर वह घबरा गए। बदमाशों ने गन प्वाइंट पर लेकर नकदी और जेवर लूट लिए।
घबराकर तफरुल ने कमरे में रखी अलमारी की ओर इशारा किया। विरोध करने पर उन्होंने बेड पर लेटे उनके बेटे जियान की गर्दन पर चाकू रख दिया और जान से मारने की धमकी दी। जिस पर वह घबरा गए। बदमाशों ने उनके घर से करीब नौ तोला सोने के जेवरात और 42 हजार रुपये लूटे। खास बात रही कि चांदी के जेवरात को छुआ तक नहीं। इसके बाद आरोपी भाग गए। घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई। फर्नीचर विक्रेता के घर डकैती पड़ने की जानकारी लगते ही क्षेत्र में खलबली मच गई। गांव के तमाम लोग मौके पर जमा हो गए और जानकारी ली। सूचना मिलने पर थाना सेहरामऊ उत्तरी पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। गृह स्वामी ने बताया कि बदमाश घर के पीछे की दीवार से घुसे थे और घटना को अंजाम देने के बाद भाग गए। पीड़ित ने कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी है। हालांकि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध बताते हुए पुलिस जांच कर रही है।
कमरे में पहुंची पत्नी और बहन तो बेड के नीचे बंधे मिले तफरुल
घर में डकैती की वारदात के दौरान पांच बदमाशों ने कमरे में रखा सारा सामान खंगाल डाला। अलमारी में रखे सोने के जेवर डिब्बों से निकाल लिए। इस दौरान घर में सो रहीं तफरुल की पत्नी और बहन को घटना की भनक तक नहीं लग सकी। उनकी मां घर में नहीं थी। आभूषण और नगदी लूटने के बाद बदमाशों ने तफरुल के हाथ पर बांध दिए थे और मुंह में कपड़ा ठूंस उसे बेड के नीचे डालकर बदमाश भाग गए थे। देर रात उठी तफरुल की बहन ने जब कमरे की लाइट बंद देखी तो अपनी भाभी को जगाया। पत्नी और बहन कमरे में गई तो बेड पर बालक लेटा हुआ था। तफरुल नहीं दिख रहे थे। बेड के नीचे आहट होने पर पत्नी और बहन ने तफरुल को बाहर निकाल कर हाथ पैर खोले। उसके बाद तफरुल ने उन्हें घटना के बारे में बताया तो सभी के होश उड़ गए।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: 24 घंटे में तीन हादसों में दो कांवड़ियों की मौत, छह गंभीर घायल
