पीलीभीत: 24 घंटे में तीन हादसों में दो कांवड़ियों की मौत, छह गंभीर घायल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। सावन की कांवड़ यात्रा के बीच जनपद और आस-पास के मार्गों पर 24 घंटे के भीतर हुए तीन सड़क हादसों में दो कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि छह से अधिक घायल हैं। पंचाल घाट, ढाई घाट व अन्य तीर्थ बिंदुओं से गंगाजल लेकर छोटी काशी गोला तथा क्षेत्रीय शिवालयों की ओर लौट रहे जत्थे भोर के समय रूट पर बिखरे यातायात, ओवरलोड वाहनों और रफ्तार की जद में आ गए। सुरक्षा व्यवस्थाओं पर नए सिरे से सवाल खड़े हो गए हैं।

हरदोई जिले के थाना मझिला अंतर्गत चकिया गांव से आए लगभग तीन दर्जन कांवड़िए ट्रैक्टर-ट्रॉली से पंचाल घाट पर गंगाजल लेने पहुंचे थे। वहां से लौटते समय सोमवार तड़के करीब 4 बजे जलालाबाद-कांट मार्ग पर बरैंडा मोड़ के सामने ट्राली में बैठे कांवड़िया भैयालाल (24), पुत्र ब्रह्मादत्त, अचानक झटके से नीचे गिर पड़े। सिर में गंभीर चोट आई। साथी कांवड़ियों ने तुरंत उन्हें सीएचसी कांट पहुंचाया, जहां से हालत नाजुक देख मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। 

इलाज के दौरान डॉक्टरों ने भैयालाल को मृत घोषित कर दिया। परिवार को सूचना दी गई तो मां छुटकन्नी देवी सहित स्वजन मेडिकल कॉलेज पहुंचे, शोकाकुल परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम को भेजा। इसी भोर कलान थाना क्षेत्र में मोहल्ला शांति नगर निवासी नितिन शाक्य (14) ढाई घाट से गंगाजल लेकर पटना देवकली मंदिर जा रहा था कि रास्ते में एक कार ने उसे टक्कर मार दी। परिजन उसे सीएचसी ले गए। जहां से उसे डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। परिवार ने नितिन को बरेली स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। उपचार जारी है।

मोहम्मदी रोड: पिकअप टक्कर से विकास की मौत, भीड़ ने वाहन फोड़ा
शाहजहांपुर, अमृत विचार: फर्रुखाबाद जिले के थाना शमसाबाद के गांव अंसापुर गोराईपुर निवासी विकास (23) अपने साथियों के साथ पंचाल घाट से गंगाजल लेकर पैदल छोटी काशी गोला की ओर जा रहा था। सोमवार सुबह करीब 5 बजे मोहम्मदी थाना क्षेत्र में जियो पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रही एक पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। विकास गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे से आक्रोशित कांवड़ियों ने पिकअप वाहन में तोड़फोड़ कर दी और चालक की पिटाई भी की। 

प्रारंभिक जानकारी है कि पिकअप में स्वयं भी कांवड़िए सवार थे, जो शाहजहांपुर क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। सूचना पर पहुंची मोहम्मदी पुलिस ने भीड़ को शांत कराया और विकास को पहले सीएचसी मोहम्मदी तथा बाद में मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घायल पिकअप चालक रोहिताश निवासी कटरा को भी चिकित्सकीय सहायता दिलाई। घटना क्षेत्राधिकार को लेकर भ्रम की स्थिति बनी तो चौक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि मामला मोहम्मदी थाना क्षेत्र का है।


मीरानपुर कटरा: श्रद्धालुओं की ईको कार ट्रक से भिड़ी, पांच घायल
मीरानपुर कटरा, अमृत विचार: कांवड़ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं का एक दल ग्राम शेखापुर थाना भुता, जिला बरेली से घटियाघाट फर्रुखाबाद के लिए रविवार देर रात लगभग 2 बजे ईको कार से रवाना हुआ। तड़के लगभग 4 बजे जब वाहन खैरपुर चौराहा थाना मीरानपुर कटरा के पास पहुंचा, तब जलालाबाद की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। ईको कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

दुर्घटना में कार सवार रामबाबू शुक्ला पुत्र ब्रह्मादत्त, सुरेंद्र कुमार पुत्र मिठ्ठू लाल, नेत्रपाल सिंह पुत्र गंगा सिंह, हरिशंकर अवस्थी पुत्र रामदत्त, अमित कुमार पुत्र रामनिवास गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर सभी को कटरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, वहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। अन्य यात्रियों को हल्की चोटें आईं। ट्रक चालक घटनास्थल से फरार बताया गया है। पुलिस तलाश कर रही है।

 

संबंधित समाचार