बरेली : नेट-जेआरएफ में चमके रुहेलखंड विश्वविद्यालय कैंपस के विधि छात्र, 22 को मिली सफलता

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बरेली, अमृत विचार : महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय  (MJPRU) कैंपस के विधि छात्रों ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) में कमाल कर दिखाया। एक साथ 22 छात्रों ने नेट-जेआरएफ में सफलता प्राप्त की है। कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह ने एलएलएम के छात्रों की इस सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। 

विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अमित सिंह ने बताया कि नेट-जेआरएफ में जिन छात्रों का चयन हुआ है। वे शैक्षिक सत्र 2024 और 2025 स्टूडेंट हैं। 

इन छात्रों का हुआ नेट-जेआरएफ में चयन
 
1-शिवम जायसवाल
2-दीपांशी श्रीवास्तव 
3-सत्य सुनिष्ठा पांडेय 
4-मधुरेश रस्तोगी 
5-सोनाली शर्मा 
6-मिसवाह अफताब 
7-समीक्षा महता 
8-सुधांशु शर्मा 
9-गोविंद सिंह 
10-सौम्या यादव 
11-अनमोल अग्रवाल 
12-श्रवण कुमार शर्मा 
13- जितेंद्र कुमार गुप्ता 
14-अभिषेक कुमार गौतम 
15-जैनव मलिक 
16- भूपेंद्र मौर्य 
17-प्रशांत कुमार गंगवार 
18- रेनुका 
19-मोहित सागर
20- पूनम मिश्रा 

न्यायिक सेवाओं में चयन का रिकॉर्ड 
-कैंपस का विधि विभाग हर साल विश्वविद्यालय को खुशी का ये मौका देता है। फिर चाहें न्यायिक सेवा का रिजल्ट हो या फिर नेट-जेआरएफ का। पिछले कुछ वर्षों में यहां के छात्र लगातार शानदार प्रदर्शन करके विश्वविद्यालय को गौरवान्वित करते रहे हैं। 

विभागाध्यक्ष डॉ. अमित सिंह ने छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे छात्र ही विश्वविद्यालय के ब्रांड एंबेसडर हैं। न्यायिक सेवा, अभियोजन अधिकारी, विधि अधिकारी, लॉ टीचर्स के साथ उत्कृष्ट अधिवक्ता बनकर कैंपस का नाम रोशन कर रहे हैं। 

विश्वविद्यालय के कुलसचिव संजीव सिंह और उप-कुलसचिव सुनीता यादव ने भी सफल छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इस दौरान कैंपस के शिक्षक डॉ. शहनाज अख्तर, डॉ. लक्ष्मी देवी, डॉ. अनुराधा यादव , रविकर यादव, डॉ. प्रवीन कृष्ण चौहान, नईमुद्दीन , प्रियदर्शिनी रावत, प्रेक्षा सिंह, जूही नसीम आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - Bareilly: उर्स-ए-रजवी में सवारी के लिए नहीं भटकेंगे जायरीन...मिलेगी मुफ्त ऑटो सेवा

संबंधित समाचार