Bareilly: चला BDA का बुलडोजर... अवैध कॉलोनी ध्वस्त की, तीन निर्माणाधीन भवन भी सील
बरेली, अमृत विचार। बीडीए की टीम ने मंगलवार को बिथरी चैनपुर के गांव रामनगर गौंटिया में करीब 7000 वर्गमीटर में बसाई जा रही अवैध कॉलोनी को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। अधिकारियों के अनुसार कॉलोनी का सोनू पाठक और नत्थू लाल बसा रहे थे।
जांच के दौरान किसी भी प्रकार की स्वीकृति संबंधी दस्तावेज उपलब्ध नहीं मिले। इसके अलावा पीलीभीत रोड स्थित बैरियर नंबर-2 के पास माजिद 110 वर्गमीटर क्षेत्रफल में एक व्यवसायिक निर्माण और अमरूद्दीन ने पहले से बने ग्राउंड फ्लोर के ऊपर 160 वर्गमीटर क्षेत्र में अवैध फर्स्ट फ्लोर का निर्माण शुरू कर रखा था।
वहीं दानिश मलिक ने भी पूर्व में निर्मित भवन पर 140 वर्गमीटर में फर्स्ट फ्लोर का अवैध निर्माण कराया। इन सभी निर्माणों को सील कर दिया गया है। बीडीए की टीम में अवर अभियंता अजीत कुमार, सीताराम, संयुक्त सचिव दीपक कुमार और प्रवर्तन टीम के सदस्य शामिल रहे।
