बारिश के बाद अब चिपचिपी गर्मी से परेशान हुए लोग, 89 फीसदी और न्यूनतम आर्द्रता 70 फीसदी दर्ज
अमृत विचार, लखनऊ : लखनऊ में मंगलवार को लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहे। मौसम विभाग ने रात में बारिश की संभावना जताई है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 36.4 और न्यूनतम 28.1 डिग्री रिकार्ड किया गया। अधिकतम तापमान सामान्य से 2.8 व न्यूनतम 2.4 डिग्री अधिक रहा। अधिकतम आर्द्रता 89 फीसदी और न्यूनतम आर्द्रता 70 फीसदी दर्ज की गई।
लखनऊ में मानसूनी बारिश अभी तक 13 फीसदी कम हुई है। 1 जून से अभी तक 190.5 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि बारिश का औसत 220 मिलीमीटर है। मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान है कि आने वाले दिनों में सामान्य से अधिक बरसात होगी। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि देर रात हल्की बारिश की संभावना है।
आने वाले कुछ दिनों तक अब मौसम का मिला जुला असर देखने को मिलेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री के आसपास बना रहेगा। बारिश के साथ में धूप छांव की स्थिति रहेगी। इसके कारण उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान करेगी। फिलहाल एक सप्ताह तक उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है।
ये भी पढ़े : लखनऊ जंक्शन पर MRP रेट से ज्यादा कीमत पर बिक रहा है खाने-पीने का सामान, यात्री ने की शिकायत
