लखनऊ जंक्शन पर MRP रेट से ज्यादा कीमत पर बिक रहा है खाने-पीने का सामान, यात्री ने की शिकायत  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार,लखनऊ: लखनऊ जंक्शन अधिक दामों पर खाद्य पदार्थ बेचा जा रहा है। यात्री नवनीत ने आईआरसीटीसी, सेंट्रल रेलवे सहित एक कोल्ड ड्रिंक कंपनी के एक्स पर पोस्ट कर शिकायत की है कि उन्होंने लखनऊ जंक्शन पर स्थित एक स्टाल पर कोल्ड्र डिंक जिसकी एमआरपी 40 रुपये थी, लेकिन स्टाल वाले ने उनसे 50 रुपये लिए। 

पूछने पर बताया कि अतिरिक्त 10 रुपये कोल्ड ड्रिंक को ठंडा करने के लिए ले रहे हैं। इसी स्टेशन पर रेल नीर की एक लीटर की बोतल 15 की बजाय 20 रुपये में बेचे जाने की शिकायत एक अन्य यात्री कर चुका है। यहां के रिटायरिंग रूम में चाय का भी अतिरिक्त मूल्य लिए जाने की शिकायत की जा चुकी है।

ये भी पढ़े : निजी अस्पताल में बच्चे की मौत पर हंगामा, परिवारजनों का आरोप-स्टाफ ने डॉक्टर से फोन पर दवा पूछ कर किया इलाज

संबंधित समाचार