पीलीभीत: खाद व्यापारी पर हमलाकर लूटे 1.80 लाख...नशीली गोली खिलाकर की वारदात
पीलीभीत, अमृत विचार। ग्राम हुसैनापुर के रहने वाले अजय भारती पुत्र विजेंद्र भारती ने माधोटांडा थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उनकी खाद की दुकान है। एक दिन पहले उन्होंने एमपी खाद भंडार के पास एक लाख अस्सी हजार रुपए जमा किए थे।
मंगलवार को अपने दोस्त सुरेंद्र के साथ गए थे। खाद न मिलने पर दिए गए 1.80 लाख रुपए दुकानदार ने वापस कर दिए। वह दोस्त के साथ वापस लौट रहे थे। रास्ते में उनके सिर के दर्द हुआ। आरोप है कि सुरेंद्र ने अपने पास से एक टेबलेट दी। इसके बाद वह बेसुध होने लगे। फिर सुरेंद्र उन्हें झाड़ियों में ले गया। आरोप है कि हमला करके मारपीट की गई और रुपए लूट लिए। मोबाइल भी छीन लिया।
पीड़ित को मृत समझकर मौके पर ही छोड़कर भाग गया। किसी तरह जानकारी परिजन को दी। फिर घायल को लेकर परिजन थाने गए और शिकायत की। इधर, पुलिस ने रात में ही आरोपी को हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ कर पुलिस घटना के खुलासे में लगी हैं। इंस्पेक्टर अशोक पाल ने बताया कि माधोटांडा इस मामले की जांच की जा रही है। जिस युवक पर आरोप लगाए है, उससे पूछताछ चल की जा रही है। कुछ तथ्य सामने आए हैं, उन पर पड़ताल चल कराई जा रही है।
