लखनऊ में 16 साइबर ठग गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर पॉप मैसेज के जरियर ठगे करोड़ रुपये
लखनऊ। राजधानी लखनऊ की गुंडबा पुलिस ने सोशल मीडिया पर पॉप मैसेज भेज कर साइबर ठगी को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुये 16 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से एक करोड़ सात लाख रुपये बरामद किये। पुलिस आयुक्त अमित सिंह सेंगर ने बताया कि अब तक साइबर फ्रॉड को लेकर लखनऊ में किए गए बड़े कार्रवाई में से यह एक है। उन्होने बताया कि गुडंबा पुलिस को सूचना मिली थी कि सृष्टि डिपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 403 में एक अवैध रूप से कॉल सेंटर का संचालन किया जा रहा है।
जब पुलिस ने यहां पर छाप मिला तो यहाँ पर ऑनलाइन गेमिंग ऐप के माध्यम से लोगों के साथ फ्रॉड करने वाले गिरोह के सरगना समेत 16 लोग गिरफ्तार किए गए है। इन लोगों के पास से लगभग 1 करोड़ 7 लाख रुपए बरामद किए गए है। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लैपटॉप , नोट गिनने वाली मशीन , 79 एटीम कार्ड , चेकबुक , टोकन में प्रयोग करने वाले पुराने नोट बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार करने वाली टीम को 1 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।
इस गिरोह से जुड़े और लोगों की तलाश की जा रही है जल्द ही और लोगों की गिरफ्तारी होगी। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों द्वारा आर्थिक लाभ का लालच देकर लोटस, बेटिंग ऐप व अन्य आनलाईन ऐप के माध्यम से विभिन्न राज्यो के लोगो से साइबर ठगी का अपराध किया जाता है। जिसमें मौजूद सभी लोगो का अलग अलग काम है। गिरोह के कुछ अपराधियों द्वारा विभिन्न फर्जी खातो में पैसा आनलाईन ट्रान्सफर किया जाता है ताकि पुलिस से बच सकें।
जबकि अन्य कुछ सदस्यों द्वारा एटीएम के माध्यम से रूपये की निकासी कर कैश के माध्यम से आदान प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि मौके से अलग-अलग राज्यों के रहने वाले लोगों के पासबुक बरामद किए गए हैं। जिन्हें कमीशन के आधार पर पैसे ट्रांसफर किए जाते थे। यह गिरोह अक्सर छोटे नोटों के ऊपर दर्ज नंबर को ओटीपी के तौर पर उसे करते थे।
एक बार पैसा जमा हो जाने के बाद यह पैसे को ठिकाने लगाने के लिए जिसके पास पैसा भेजना होता था। उसे किसी एक छोटे नोट पर दर्ज नंबर ओटीपी के तौर पर भेज देते थे, फिर जब वह व्यक्ति आता था पैसे लेने तो उसे वह ओटीपी पूछने के साथ ही नोट से उसका मिलान करते थे। मिलान होने के बाद ही यह पैसा उन्हें हैंडोवर करते थे। उन्होंने बताया कि पकड़े गए ज्यादातर लड़को की उम्र 30 वर्ष के नीचे हैं, इनमें छत्तीसगढ़ गुजरात के रहने वाले हैं।
ये भी पढ़े : भारतीयता की सुगंध से दुनिया को महकाएंगे विदेशी छात्र, LU करेगा हिंदी और संस्कृति पढ़ने के लिए प्रेरित
