प्लॉट का झांसा नेवी कप्तान से ऐंठे 20 लाख : दो साल तक टरकाया फिर रुपये वापस मांगने पर धमकाया

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ, अमृत विचार : उन्नाव में प्लॉट दिलाने का झांसा देकर जालसाज ने मर्चेंट नेवी में तैनात कप्तान से 20 लाख रुपये ऐंठ लिए। आरोपी ने खाते में रुपये लिए लेकिन रजिस्ट्री के नाम पर महीनों तक टालमटोल करता रहा। रुपये वापस मांगने पर आरोपी ने धमकाया। कोर्ट के आदेश पर पीजीआई पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

वृंदावन योजना के नीलगिरी एंक्लेव निवासी कप्तान कपिल शर्मा ने बताया कि 2022 में उन्नाव में जमीन खरीदने के इच्छुक थे। इसी दौरान दोस्त के माध्यम से उनकी मुलाकात हृदेश बुधौलिया निवासी हजरयाना बड़ा बाजार झांसी से हुई। बातचीत के बाद आरोपी हृदेश ने उन्हें एक उन्नाव में एक प्लॉट दिखाया। पसंद आने पर पीड़ित से 20 लाख रुपये एडवांस मांगे। जाल में फंसे पीड़ित ने भरोसा कर कई बार में खाते में रुपये दिए। उसके बाद पीड़ित कपिल ने जमीन की रजिस्ट्री के लिए बात की तो आरोपी ने टालमटोल शुरु कर दी।

परेशान होकर पीड़ित ने अक्टूबर 2024 में हृदेश को कॉल कर अपने रुपये वापस मांगे। इसपर आरोपी ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। शक होने पर पीड़ित कपिल ने छानबीन की तो पता चला कि हृदेश के खिलाफ झांसी में धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं। पड़ताल में पता चला कि उक्त प्लॉट किसी और का है। 20 लाख की ठगी का एहसास होने पर पीड़ित कपिल ने थाने और अधिकारियों के पास शिकायत की लेकिन कोई सुनवायी नहीं हुई। कोर्ट के आदेश पर पीजीआई पुलिस ने हृदेश बुधौलिया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

महिला से ठगे 3.50 लाख

ईएमआई पर प्लॉट बेचने का झांसा देकर जालसाज ने महिला से 3.50 लाख रुपये ठग लिए। रजिस्ट्री के लिए संपर्क करने पर आरोपी ने प्लॉट सीलिंग में जाने की बात कही। रुपये वापस मांगने पर धमकाया। डीजीपी कार्यालय में शिकायत के बाद वजीरगंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मूल रूप से मऊ निवासी मीरा परिवार संग वजीरगंज के जवाहरनगर इलाके में रहती हैं।

उन्होंने बताया कि मार्च 2017 में मोहम्मद नदीम से सैथा गांव में 1365 वर्गफीट का एक प्लॉट का एग्रीमेंट किया था। पीड़ित ने एग्रीमेंट के दौरान बयाने के तौर पर 1.64 लाख रुपये चेक व नकद दिए थे। शेष रकम किस्तों में देनी थी। करीब 3.50 लाख रुपये लेने के बाद आरोपी ने प्लॉट न देने की बात कही। बोला कि प्लॉट सीलिंग में चला गया है। पीड़िता ने रुपये वापस मांगे तो आरोपी ने दूसरा प्लॉट दिलाने की बात कही। छह साल की टालमटोल के बाद पीड़िता ने रुपये वापस मांगे तो आरोपी नदीम ने गाली-गलौज कर धमकाया। वजीरगंज पुलिस ने तहरीर के आधार पर मोहम्मद नदीम निवासी गिरधारी लाल माथुर रोड ठाकुरगंज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें:- नाग पंचमी 2025 : शिवजी को चढ़ाएं नाग नागिन का जोड़ा, कालसर्प दोष के निवारण के लिए यह है विशेष पूजा

संबंधित समाचार