बदायूं: श्रावण मास में छाई महंगाई, 50 फीसदी बढ़े फलों के दाम
बदायूं, अमृत विचार। श्रावण मास में लोग व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा -अर्चना करते है। इस साल शिव भक्तों को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। फलों के दाम आसमान छूने लगे हैं। फलों के दामों में 30 से 50 तक की वृद्धि हुई है। वहीं व्रत सामग्री पर भी महंगाई छाई है।
आम 40 रुपये से 80 रुपये, केला 20 से 60 रुपये दर्जन बिक रहा है। वहीं सिंगाड़ा में 40 रुपये और कुट्टू आटा में 50 रुपये की वृद्धि हुई है। फल विक्रेता फलों की आवक कम होने पर दामों में वृद्धि की वजह बता रहें हैं। दुकानदार ट्रांसपोर्ट में अधिक समय लगने पर व्रत सामग्री में वृद्धि होना बता रहे हैं।
श्रावण मास में प्रत्येक सोमवार को भगवान शिव में आस्था रखने वाले लाखों श्रद्धालु व्रत रखकर शिव धामों में पहुंचकर पूजा अर्चना करते हैं। पूरे दिन उपवास रखकर श्रद्धालुओं व्रत का परायण किया है। सोमवार को उपवास करने वाले लोग दिन के समय फल और व्रत सामग्री का सेवन करते हैं। ऐसे में फलों और फलाहार सामग्री में मांग अधिक होने से दामों में वृद्धि हुई है। रोडवेज बस स्टैंड पर फल विक्रेता गुलशन ने बताया कि अधिकतर फल बाहर से आते हैं और इस समय इनकी मांग भी बढ़ जाती है।
व्रत में खाने की चीजों के दाम बढ़ गए हैं। सिंघाड़े का आटा 160 रुपये से 200 रुपये प्रति किलो, राजगिरा 160 से 200 रुपये प्रति किलो, साबूदाना 120 रुपये किलो, कुट्टू का आटा 160 रुपये प्रति किलो, मूंगफली का दाना 100 से 160 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। उपवास सामग्री के दामों में हुई वृद्धि पर नगर पालिका गेट पर स्थित दुकानदार राम माहेश्वरी ने बताया कि श्रावण मास के दौरान रोड बंद कर दिए जा रहे हैं। जिसकी वजह से मालवाहक ट्रकों के पहुंचने में अधिक समय लग रहा है। जिसकी वजह से खर्च ज्यादा बढ़ गया है। ट्रांसपोर्ट में अधिक खर्च होने की वजह से फलाहार सामग्री के दामों में वृद्धि हुई है। फलों और फलाहार सामग्री के दामों में हुई वृद्धि से उपवास रखने वाले लोगों को दिक्कत हो रही है।
फल पहले और अब
लंगड़ा आम 60 रुपये 80 रुपये
दशहरी आम 80 रुपये 100 रुपये
केला 20 रुपये 60 रुपये
कश्मीरी सेब 100 रुपये 200 रुपये
मौसमी 70 रुपये 80 रुपये
खरबूजा 40 रुपये 100 रुपये
कीवी 100 रुपये(4 पीस) 100 रुपये (3 पीस)
पपीता 40 रुपये 60 रुपये
अनानास 80 रुपये 100 रुपये
(नोट : कीमत प्रति किलोग्राम में)
हवन पूजन सामग्री के दामों में भी आया उछाल
सावन में हवन पूजन की सामग्री, पीतल की मूर्तियां, झूले, डमरु,रुद्राक्ष माला लोग खरीद रहे है। मढई चौक स्थित मूर्ति कारोबारी शिव सहाय ने बताया कि सावन में पूजा के लिए पीतल की नई-नई वैरायटी आई हैं। जो लोगों को खूब पसंद आ रही है। बताया कि इस सामग्री के दाम भी 10 से 20 फीसदी बढ़े हैं। अधिक दाम बढ़ने की वजह से लोग कम ही इन वस्तुओं को खरीद रहे हैं।
