लखनऊ में कार में छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार : कोचिंग छोड़ने का झांसा देकर छात्रा को कार में था बैठाया

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ, अमृत विचार : सरोजनीनगर पुलिस ने कार में छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले प्रॉपर्टी डीलर टीके सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी टीके सिंह ने उसे कोचिंग तक छोड़ने का झांसा देकर कार में बैठा लिया। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। पीड़िता ने विरोध किया और शोर मचाने की बात कही, तो आरोपी ने उसे हनुमान मंदिर के पास उतारकर भाग निकला।

पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट : पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश देना शुरू कर दिया। बुधवार को पुलिस ने आरोपी टीके सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी टीके सिंह को जेल भेज दिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें:- नाग पंचमी 2025 : शिवजी को चढ़ाएं नाग नागिन का जोड़ा, कालसर्प दोष के निवारण के लिए यह है विशेष पूजा

 

संबंधित समाचार