Lucknow Crime News: मनोज हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। इंदिरानगर पुलिस ने मनोज हत्याकांड में एक और आरोपी को खुर्रमनगर सब्जी मंडी के पास से गिरफ्तार कर लिया है। सीतापुर के महमूदाबाद निवासी आरोपी सचिन कुमार गुडंबा के कल्याणपुर आदिल नगर का रहने वाला है।

22 मई को फरीदीनगर शिव विहार कॉलोनी निवासी रमाकांत के बेटे मनोज पर डंडे व रॉड से हमला किया गया था। हमले में उसकी मौत हो गयी थी। जांच में सामने आया था कि आरोपियों ने पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया था। मामले में पुलिस ने तीन दिन पहले सनी कश्यप, सलामू, अनूप कुमार, रंजीत कुमार व रहमत अली को जेल भेजा था।

दो तस्कर गिरफ्तार, साढ़े चार किलो गांजा बरामद

अलीगंज पुलिस से गांजा की तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से करीब साढ़े चार किलो गांजा व तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की गयी है। एसीपी अलीगंज धर्मेंद्र रघुवंशी ने बताया कि सेक्टर-ई ईदगाह स्थित कूड़ाघर के पास से स्कूटी सवार दो युवकों को पकड़ा गया। आरोपी अभिषेक मौर्य निवासी सीतापुर हालपता ग्राम बेहटा गुडंबा और अजय कश्यप निवासी लखीमपुरखीरी हालपता पल्टन छावनी मड़ियांव के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है।

मालखाने में 15 साल से जमा शराब का हुआ विनष्टीकरण

बीकेटी पुलिस ने 15 साल से आबकारी अधिनियम के तहत पकड़ी गयी शराब का विनष्टीकरण किया। न्यायालय अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट सप्तम के आदेश पर की गयी कार्रवाई के दौरान एसीपी बीकेटी अमोल मुर्कुट व इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह मौजूद रहे।

जेसीबी की मदद से कई फीट गहरा गड्ढा खुदवाकर हजारों लीटर शराब को बंद कर दिया गया। एसीपी ने बताया कि पिछले 15 साल में मालगृह में जमा 200 मामलों से संबंधित लगभग 10,000 बोतलें अंग्रेजी और देशी शराब शामिल थी। साथ ही करीब एक हजार लीटर कच्ची शराब भी विनष्टीकरण की गई।

संबंधित समाचार