देवरिया में बदमाशों ने आरओ प्लांट में कार्यरत युवक को मारी गोली: मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया सदर कोतवाली क्षेत्र में गुरूवार की सुबह एक युवक को बदमाश गोली मार कर फरार हो गये। पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर संजय कुमार रेड्डी ने यहां बताया कि आज सुबह क्षेत्र के मुहल्ला लंगड़ी निवासी अमरेश कुशवाहा (25) को कुछ लोग पैर में गोली मारकर फरार हो गये। वह मुहल्ले में ही स्थित एक आरओ प्लांट में कार्यकर रहा था कि कुछ अज्ञात लोगों द्वारा आपसी कहा-सुनी के दौरान उसके बायें पैर में गोली मार दी गई जिससे वह घायल हो गया।
घायल युवक का मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा है। जहाँ उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना स्थल का उच्चाधिकारियों द्वारा फोरेन्सिक टीम व कोतवाली पुलिस के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया गया है। घायल के भाई के तहरीर के आधार पर सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
