पीलीभीत: कंपनी में रकम लगवाने के नाम पर कपड़ा व्यापारी से शिक्षक ने की ठगी
पीलीभीत, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा विभाग के एक शिक्षक ने रेडीमेड कपड़ा व्यापारी को एक कंपनी का हवाला देकर मुनाफे का सुनहरा सपना दिखाया। तीन माह तक छह प्रतिशत के हिसाब से मुनाफा दिया भी और फिर जब बड़ी रकम कंपनी में लगा दी गई तो आरोप है कि रुपये हड़प लिए। पीड़ित ने सुनगढ़ी थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
सुनगढ़ी थाने में दी गई तहरीर में ग्राम चिड़ियादाह के निवासी मोहम्मद कासिम पुत्र रियासुद्दीन ने बताया कि उनके गांव का रहने वाला एक सरकारी शिक्षक करीब तीन साल पहले उनके पास आया। एक कंपनी के बारे में बताया और कहा कि इसमें रुपये लगाने पर छह प्रतिशत के हिसाब से हर माह मुनाफा मिलेगा। आरोपी के झांसे में आकर पीड़ित ने पांच लाख रुपये लगा दिए। इस पर दिसंबर 2022 से मार्च 2023 तक कुछ रुपये वापस किए गए। इसके बाद आरोपी ने कहा कि अगर अब और रुपये लगाओगे तो छह के बजाय दस प्रतिशत का मुनाफा प्रतिमाह मिलेगा।
चूंकि तीन माह तक छह प्रतिशत मुनाफा दिया था तो पीड़ित ने अपने परिचितों व लोन लेकर करीब पंद्रह लाख रुपये दे दिए। मगर, इसके बाद से कोई रकम नहीं दी गई। फिर जब आरोपी से बात की गई तो आरोपी शिक्षक ने टालमटोल की। कई बार रुपये लौटाने को लेकर पंचायत भी की जा चुकी है, लेकिन रुपये नहीं दिए गए। लेनदेन से जुड़े कुछ स्क्रीन शॉट के साथ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। हालांकि दोबारा मिली तहरीर पर भी सुनगढ़ी पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है। इंस्पेक्टर सुनगढ़ी पवन कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।
