बाराबंकी में तीन छात्राओं की अचानक तबियत बिगड़ी, एक बेहोश...शिक्षा विभाग सतर्क
बाराबंकी, अमृत विचार : स्कूल में विद्यार्थियों की अचानक तबीयत बिगड़ने की घटनाएं जारी हैं। गुरुवार को एक छात्रा बेहोश हो गई, जबकि तीन अन्य छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हुईं। हालांकि सभी छात्राओं की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
बंकी क्षेत्र स्थित मौलाना आजाद इंटर कॉलेज में कक्षा 9 की छात्रा शादकीन पढ़ाई के दौरान अचानक अचेत होकर गिर पड़ी। स्कूल प्रशासन ने उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को घर भेज दिया गया। अधिकारियों के अनुसार तेज गर्मी के कारण उसकी तबीयत बिगड़ी थी। वहीं सूरतगंज के बरैया स्थित बीआरजी पब्लिक इंटर कॉलेज में बल्लोपुर गांव की छात्रा प्रीति यादव को पेट में दर्द होने लगा।
स्कूल स्टाफ उसे सीएचसी सूरतगंज ले गया। वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय वर्मा ने बताया कि प्रीति दो दिन पहले भी बीमार हुई थी। उन्होंने संभावना जताई कि छात्रा को पथरी की समस्या हो सकती है। इसी प्रकार, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री लल्लाजी स्मारक इंटर कॉलेज मोहम्मदपुर खाला में कुड़वा बल्लोपुर की छात्रा शीला सिंह को भी पेट दर्द की शिकायत हुई। स्कूल स्टाफ उसे सीएचसी सूरतगंज ले गया, जहां इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया। प्रधानाचार्य सुशील मिश्रा ने बताया कि छात्रा को पेट दर्द था और उसे तुरंत परिवारजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
शिक्षा विभाग हुआ सतर्क : लगातार पड़ रही भीषण गर्मी के कारण शिक्षा विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। बीते दिनों कई स्कूलों में बच्चों के बीमार होने की घटनाओं के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी ने सभी स्कूलों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन विद्यालयों में सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, अशासकीय, संस्कृत विद्यालयों, मान्यता प्राप्त हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कॉलेजों शामिल हैं। डीआईओएस ने बताया कि सभी शिक्षण संस्थानों को इन दिशा-निर्देशों का तत्काल पालन सुनिश्चित करना होगा। साथ ही सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को भी अपने क्षेत्र के स्कूलों में इन निर्देशों को लागू कराने के लिए कहा गया है।
यह भी पढ़ें:- बाराबंकी में अवैध संबंध में हुई थी अरविंद की हत्या, दो गिरफ्तार
