Plastic Factory Fire : 24 घंटे से जल रहा फैक्ट्री का प्लास्टिक, दमकल विभाग के छूटे पसीने, जांच जारी
बाराबंकी: अमृत विचार। उमरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में बुधवार को लगी आग अभी बुझी नही है। तीन मंजिला कारखाने की छत कच्चे माल पर जा गिरी जिसके नीचे दबा बोरियों में बंद माल आग की चपेट में आकर जल रहा है। आग बुझाने में फायरकर्मियों को नाकों चने चबाने पड़ रहे हैं। इस हादसे में हुए नुकसान का सही अंदाजा भी नहीं लग पा रहा।
बताते चलें कि कुर्सी थाना क्षेत्र के ग्राम उमरा स्थित औद्योगिक क्षेत्र में सिद्धार्थ जैन की श्री जी इंटरनेशनल के नाम से प्लास्टिक फैक्ट्री है। बुधवार की दोपहर यहां अचानक आग लग गई। प्लास्टिक का कच्चा माल भरा होने से आग ने देखते ही देखते भीषण रुप ले लिया और धुआं आसमान तक पहुंचने लगा।
आनन फानन में दमकल की करीब दस गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरु हुआ, इस बीच एक कर्मी झुलस भी गया। फायरकर्मी जितना आग बुझाने की कोशिश करते, उतना ही वह भड़क रही थी। देर शाम तक आग की वजह से तीन मंजिला फैक्ट्री की दो छतें भी गिर पड़ीं।
जबकि सबसे ऊपरी छत टीनशेड से बनी होने से गल गई। छत गिरने से अंदर रखा प्लास्टिक का कच्चा माल नीचे दब गया और बाेरियों में बंद कच्चा दाना आग की वजह से जल रहा है, थोड़ा बहुत मलबा हटाया गया पर आग सुलगने की वजह से बड़े हिस्से तक पहुंचना मुश्किल हो रहा। इसके बावजूद फायरकर्मी हालात पर काबू पाने में जुटे हुए हैं। कुर्सी थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि फायरकर्मी आग पर काबू पाने के लिए प्रयासरत हैं, जल्द आग पूरी तरह बुझने की उम्मीद है।
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) ट्रेजरार अभिषेक पाठक ने बताया कि बुधवार दोपहर श्री जी इंटरनेशनल फैक्ट्री में आग लगी। सूचना पर फायर ब्रिगेड और आईआईए टीम मौके पर पहुंची। प्लास्टिक दानों के कारण आग विकराल हो गई थी। डीएम के निर्देश पर लखनऊ और अयोध्या से भी फायर टेंडर पहुंचे। राहत कार्य में आईआईए और उद्यमियों ने सहयोग किया। आग के कारणों की जांच जारी है।
