नहरों की दिक्कत दूर कर किसानों के खेतों तक पहुंचाएं पानी, स्वतंत्र देव सिंह ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
गोंडा, अमृत विचार: जिले के एक दिवसीय दौरे पर बृबस्पतिवार को गोंडा पहुंचे प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बाढ़ खंड और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होने बाढ़ से बचाव को लेकर बाढ़ खंड विभाग द्वारा कराए गए कार्यों की जानकारी ली और बचे हुए कार्यों को जल्द से जल्द कराए जाने की निर्देश दिया।
जल शक्ति मंत्री ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कहा कि जहां भी नहरों में कुछ समस्या है उनको दूर कर लिया जाए ताकि किसानों को पानी मिलने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होने बाढ़ से बचाव को लेकर मानसून आने से पहले कराए गए युद्ध स्तर के कार्यों की भी तारीफ की। हालांकि उन्होने कहा कि अगर कहीं बाढ़ से बचाव को लेकर कोई भी लापरवाही निकलकर सामने आई तो अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी।
समीक्षा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि गोंडा में बाढ़ से बचाव को लेकर करोड़ों रुपए के काम कराए गए हैं। उन कार्यों का जल्द ही स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान बाढ़ खंड विभाग एसई मनोज साहू, अधिशासी अभियंता जय सिंह सहित बाढ़ खण्ड और सिंचाई विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़े : बाराबंकी में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या का आरोप, पति समेत परिवार के लोगों पर केस दर्ज
