सीतापुर जंक्शन पर चलती ट्रेन से गिरा युवक, पुलिसकर्मियों ने बचाई जान

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक युवक चलती ट्रेन से गिर गया। युवक अपने साथियों के साथ बिहार जाने के लिए ट्रेन में सवार हुआ था। जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची, उसका संतुलन बिगड़ गया और वह चलती ट्रेन से नीचे गिर पड़ा। ट्रेन में फंसकर वह प्लेटफॉर्म पर रगड़ने लगा।

पुलिसकर्मियों ने बचाई जान : वहां मौजूद पुलिसकर्मी तुरंत दौड़े और उन्होंने तेजी से युवक को खींचकर बचा लिया। इस पूरी घटना को सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है। पुलिसकर्मियों की तत्परता से युवक की जान बच गई।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना : सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि युवक ट्रेन से गिरने के बाद प्लेटफॉर्म पर रगड़ता हुआ जा रहा है। पुलिसकर्मी तुरंत दौड़कर उसे बचाते हैं और उसकी जान बचाते हैं।

रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा : रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के लिए जीआरपी और आरपीएफ की तैनाती की जाती है। ये बल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काम करते हैं। सीसीटीवी कैमरे भी घटनाओं को रिकॉर्ड करने में मदद करते हैं।

यह भी पढ़ें:- कानपुर : बैलेंस सेक्शन में लिफ्ट और एस्केलेटर लगाने का काम तेज

संबंधित समाचार