कटा प्राइवेट पार्ट... अचेत अवस्था में रेलवे कालोनी के पास मिला युवक, हालत नाजुक 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

ऊंचाहार/रायबरेली, अमृत विचार। गुरुवार देर रात रायबरेली के ऊंचाहार क्षेत्र में एक युवक गंभीर रूप से घायल और अचेत अवस्था में रेलवे कॉलोनी के पास पाया गया। उसके प्राइवेट पार्ट पर धारदार हथियार से गहरे घाव थे। युवक को तुरंत लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

घायल युवक की पहचान रत्नेश कुमार (27 वर्ष), पुत्र राजकुमार के रूप में हुई, जो रायबरेली शहर के मधुबन रेलवे क्रॉसिंग के पास नया पुरवा का निवासी है। स्थानीय लोगों ने रात में उसे अचेत हालत में देखा और रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) को सूचित किया। आरपीएफ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। चिकित्सकों ने बताया कि युवक के प्राइवेट पार्ट पर कई गहरे घाव हैं, जो संभवतः किसी धारदार हथियार से बनाए गए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रात में ही लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया।

पुलिस के अनुसार, युवक नशे का आदी है और जहां वह मिला, वहां नशे के कुछ अवशेष भी पाए गए। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत अस्पताल पहुंची, लेकिन तब तक युवक को जिला अस्पताल भेजा जा चुका था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ेः PM Modi ने रचा इतिहास, बने देश के दूसरे सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री, टोड़ा इंदिरा गांधी रिकॉर्ड

संबंधित समाचार