Vice Presidential Election: उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया शुरू, EC ने राज्यसभा महासचिव को बनाया निर्वाचन अधिकारी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए राज्यसभा के महासचिव प्रमोद चंद्र मोदी को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है और उनकी सहायता के लिए राज्यसभा सचिवालय में संयुक्त सचिव गरिमा जैन को निर्वाचन अधिकारी, और निदेशक विजय कुमार को सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया है। 

चुनाव आयोग ने इस संबंध में गजट अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी। आयोग ने कहा कि उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत विधि एवं न्याय मंत्रालय के साथ परामर्श करके उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 के संबंध में निर्वाचन अधिकारी और सहायक अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है। 

गौरतलब है कि जगदीप धनखड़ के इस सप्ताह त्यागपत्र देने के कारण उपराष्ट्रपति पद के लिए नए चुनाव कराए जा रहे हैं। इस चुनाव में संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों को मताधिकार होता है। परंपरा के अनुसार, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव में लोकसभा या राज्यसभा के महासचिव को निर्वाचन अधिकारी बनाया जाता है। उपराष्ट्रपति पद के पिछले चुनाव में लोकसभा के महासचिव को निर्वाचन अधिकारी बनाया गया था।

कैसे होगा उपराष्ट्रपति का चुनाव?

उपराष्ट्रपति पद के चुनाव की प्रक्रिया दूसरे चुनाव जैसी ही होती है। इसमें नामांकन दाखिल करने की अवधि से लेकर नामांकन पत्रों की जांच, नाम वापसी जैसे प्रक्रिया अपनाई जाती है। इस दौरान यदि चुनाव की स्थिति बनी तो मतदान और बाद में मतगणना आदि की प्रक्रिया भी अपनायी जाती है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को देर शाम अपने पद से इस्तीफा दिया था। उनका कार्यकाल अभी 2027 तक था।

 

संबंधित समाचार