प्रतिबंधित पेड़ो की अंधाधुंध कटाई पर वन विभाग अलर्ट: प्रयागराज के प्रतापपुर रेंज मे माफिया फरार, ग्रामीणों ने की शिकायत

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

प्रयागराज। प्रयागराज के प्रतापपुर रेंज मे प्रतिबंधित पेड़ो की अंधाधुंध कटाई का मामला प्रकाश में आने के बाद वन विभाग अलर्ट हो गया है। वन विभाग के सूत्रों के अनुसार सप्ताह भर के भीतर प्रतापपुर रेंज के बीबीपुर, बारियारी, नासिरपट्टी मे दर्जन भर हरे भरे प्रतिबंधित पेड़ बिना अनुमति के काटकर वन माफिया फरार हो गए।

ग्रामीणों का दावा है कि प्रतिबंधित पेड़ो की कटान की शिकायत वन विभाग से की गई। विभाग के जिम्मेदार अधिकारी भी मौके पर पहुंचे मगर वन माफियाओ से मिलीभगत के चलते बैरंग वापस लौट गये। इस मामले मे प्रभागीय वन अधिकारी प्रयागराज अरविंद यादव का कहना है कि मामला संज्ञान मे आया है। जांच कराई जा रही है जिसके बाद कार्रवाई की जायेगी। 

ये भी पढ़े : प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर यात्री पर चाकू से हमला, नौकरी की तलाश में मुंबई जा रहा था युवक

संबंधित समाचार