प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर यात्री पर चाकू से हमला, नौकरी की तलाश में मुंबई जा रहा था युवक 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

प्रयागराज। प्रयागराज रेलवे जंक्शन पर कुछ युवकों ने ट्रेन से उतरे एक युवा यात्री पर चाकू से हमला कर दिया। घायल युवक को एसआरएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि बीती देर रात प्रयागराज जंक्शन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब प्लेटफॉर्म नंबर सात पर कुछ युवकों ने ट्रेन से पानी लेने उतरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया। घायल को गंभीर हालत में एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित की पहचान 20 वर्षीय सूरज तिवारी के रूप में हुई है, जो जौनपुर का निवासी है। 

वह अपने दोस्त सरोज समेत अन्य साथियों के साथ नौकरी की तलाश में मुंबई जा रहा था। सभी कामायनी एक्सप्रेस में सवार थे और ट्रेन प्रयागराज जंक्शन पर रुकने पर सूरज पानी लेने नीचे उतरा था। इस दौरान तीन युवक वहां पहुंचे और सूरज पर बेल्ट व चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमलावर कमर में चाकू खोंसे हुए थे और हमला करने के बाद मौके से फरार हो गए। साथियों ने शोर मचाया, तब तक हमलावर भाग चुके थे। 

जीआरपी और आरपीएफ मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया। प्राथमिक पूछताछ में सूरज ने बताया कि हमलावर उसी के गांव के दीपक, योगेश और एल्डी यादव थे, जिनसे कुछ दिन पहले गांव में उसका विवाद हुआ था। आशंका है कि सभी हमलावर भी उसी ट्रेन की एक अन्य बोगी में सवार थे। पुलिस अधीक्षक जीआरपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि हमला पुरानी रंजिश के चलते हुआ। आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है। 

ये भी पढ़े : वेतन वृद्धि रोके जाने पर भड़के शिक्षक, प्रबंधक पर लगाया मनमानी का आरोप



संबंधित समाचार