हरदोई के नवोदय विद्यालय में हंगामा: 14 छात्राएं बीमार, पंखे न चलने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, हरदोई : जिले के पिहानी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में शुक्रवार को उस समय हंगामा मच गया जब 14 छात्राएं एकाएक बीमार पड़ गईं। छात्रों का आरोप है कि विद्यालय में पंखे नहीं चल रहे थे, जबकि प्राचार्य का कहना है कि लो वोल्टेज की वजह से पंखे नहीं चल पा रहे हैं।

बिजली की समस्या का है मुद्दा : छात्राओं का कहना है कि विद्यालय में वोल्टेज बहुत खराब आता है, जिसके चलते पंखे और कूलर शो-पीस बने हुए हैं। भीषण गर्मी में उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। प्राचार्य ने भी माना कि लो वोल्टेज के चलते बच्चों को इस तरह की दिक्कतें हो रही हैं। हालांकि, बीमार छात्राओं को सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों की टीम के मुताबिक सभी छात्राएं खतरे से बाहर हैं।

डीएम ने जांच के लिए एसडीएम को भेजा : डीएम अनुनय झा ने जांच के लिए एसडीएम शाहाबाद को विद्यालय भेजा है। एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं कि वे विद्यालय की समस्याओं की जांच करें और रिपोर्ट प्रस्तुत करें।  अभिभावकों ने प्राचार्य पर बदइंतजामी का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि नवोदय विद्यालय में कई अव्यवस्थाएं हैं, लेकिन कोई भी मुंह खोलकर कुछ नहीं कह पा रहा है, क्योंकि उन्हें अपने बच्चों के भविष्य की चिंता सता रही है।

क्या है पूरा मामला?
  • जवाहर नवोदय विद्यालय में 14 छात्राएं बीमार पड़ीं
  • छात्रों का आरोप, पंखे नहीं चल रहे थे
  • प्राचार्य का कहना, लो वोल्टेज की वजह से पंखे नहीं चल पा रहे
  • सीएचसी में भर्ती कराया गया
  • डीएम ने जांच के लिए एसडीएम को भेजा
अब क्या होगा?
  • एसडीएम की जांच रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई
  • विद्यालय की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास
  • अभिभावकों की चिंता दूर करने का प्रयास

यह भी पढ़ें:- जिससे किया था कभी प्यार... उसी ने रेत दिया गला!"- एक अधूरी मोहब्बत की खूनी कहानी

संबंधित समाचार