बदायूं : कुचलकर बरेली के कांवड़िया की मौत, ट्रैक्टर-ट्रॉली और डीजे में लगाई आग
ट्रैक्टर-ट्रॉली के आगे आराम करने के दौरान पीछे से दूसरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मारी थी टक्कर
उझानी, अमृत विचार। गंगा जल लाने के दौरान राजमार्ग किनारे आराम कर रहे एक कांवड़िया की ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गए। जिससे गुस्साए उसके साथी कांवड़ियों ने हंगामा किया। कुचलने वाली ट्रैक्टर-ट्रॉली और उसमें लगे डीजे को आग लगा दी। सूचना पर कई थानों की पुलिस पहुंची। गुस्साए कांवड़ियों को समझाकर शांत कराया। अग्निशमन की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। डीएम अवनीश राय, एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन अरुण कुमार, एसपी सिटी विजेंद्र द्विवेदी, सीओ सिटी रजनीश उपाध्याय मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायल को राजकीय मेडिकल कॉलज में भर्ती कराया गया। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।

जिला बरेली के थाना भुता क्षेत्र के गांव भगवानपुर निवासी 25-30 कांवड़िया कोतवाली उझानी क्षेत्र में कछला स्थित भागीरथी घाट से गंगा जल लेने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली से आए थे। सभी ने स्नान किया और गंगा जल लेकर जत्थे के साथ वापस लौट रहे थे। रास्ते में थकावट हुई और भूख लगने लगी। कांवड़ियों ने शुक्रवार दोपहर लगभग दो बजे बरेली-मथुरा राजमार्ग पर उझानी क्षेत्र के गांव बुटला बोर्ड मोड़ पर किनारे ट्रैक्टर-ट्रॉली रोक ली। कांवड़िया ट्रैक्टर-ट्रॉली के आगे बैठकर खाना खा रहे थे तो कुछ कांवड़िया आराम कर रहे थे। इसी दौरान बरेली के थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव दावीखेड़ा से आए कांवड़ियों की ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक लल्ला बाबू पुत्र मोहन लाल ने भगवानपुर के कांवड़ियों की ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी। ट्रैक्टर के आगे आराम कर रहे भगवानपुर निवासी 15 साल के अंकित पुत्र नरेंद्र के ऊपर उनकी डीजे लगी ट्रैक्टर-ट्रॉली का पहिया चढ़ गया।

हादसे में अंकित की मौके पर मौत हो गई जबकि 16 साल के प्रमोद गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार कांवड़ियों में कहासुनी हुई। मृतक के साथ आए कांवड़ियों ने दूसरे ट्रैक्टर चालक लल्ला बाबू और उनके साथ के कांवड़ियों के साथ मारपीट की। बताया जा रहा है कि चालक और उसके साथी जहांनाबाद थाना क्षेत्र के गांव पुन्नापुर निवासी ललित कुमार पुत्र चेतराम को पेड़ से बांधकर पीटा। नवाबगंज की ट्रैक्टर-ट्रॉली और डीजे में आग लगा दी। ट्रॉली में रखा छोटा सिलेंडर ब्लास्टर से फट गया। आग की लपटों के चलते मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीर दूर जाकर खड़े हो गए।

सूचना मिलने पर उझानी समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और स्थिति संभाली। अधिकारियों को सूचित किया। अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने आकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक ट्रैक्टर-ट्रॉली जलकर राख हो चुकी थी। पुलिस दोनों पक्ष के लोगों को थाने ले गई। नवाबगंज के ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक को हिरासत में लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कुछ ही देर के बाद मृतक के परिजन चीत्कार करते हुए पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे।

हादसे की सूचना मिली तो मौके पर पहुंचे थी। सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से आए दूसरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। आगे आराम कर रहे अंकित के ऊपर उनके ट्रैक्टर का पहिया चढ़ गया। जिससे गुस्साए कांवड़ियों में मारपीट हुई थी। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। तहरीर लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। - डॉ. देवेंद्र कुमार, सीओ उझानी।
ये भी पढ़ें - बदायूं : गबन के इरादे से गढ़ी लूट की झूठी कहानी, पुलिस ने नौकर के भेजा जेल
