बदायूं : गबन के इरादे से गढ़ी लूट की झूठी कहानी, पुलिस ने नौकर के भेजा जेल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पुलिस ने झूठी कहानी बनाने और पुलिस को गुमराह करने पर रिपोर्ट दर्ज करके भेजा जेल

उसहैत, अमृत विचार। कासगंज निवासी एक महिला व्यापारी के रुपयों के गबन करने के इरादे से उनकी नौकर ने लूट की झूठी कहानी गढ़ी। शिकायत पर पुलिस ने मौका मुआयना करके जांच की। जांच में पता चला कि नौकर ने ही कहानी बनाई थी। तीन घंटों में ही पुलिस ने नौकर से रुपये बरामद किए। नौकर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जेल भेज दिया।

जिला कासगंज के थाना गंजडुडवारा क्षेत्र के मोहल्ला मोधन पाल निवासी प्रियंका गुप्ता पत्नी संजीव गुप्ता व्यापारी हैं। उन्होंने अपने नौकर गंजडुडवारा थाना क्षेत्र के गांव अकबरनगर पलिया निवासी अखिलेश खटीक पुत्र श्रीनिवास को 69 हजार रुपये लेकर गुरुवार को नमकीन की खरीदारी के लिए कस्बा उसहैत भेजा था। अखिलेश लोडर वाहन यूपी 87 टी 9739 से आ रहे थे। अखिलेश ने लगभग साढ़े सात बजे डायल 112 पुलिस को हरदोपट्टी से सरेली मार्ग मोड़ पर उनके साथ लूट की सूचना दी।

सूचना मिलने पर उसहैत पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मुआयना किया। वहां एक युवक खड़ा मिला। जो लोडर वाहन चालक अखिलेश थे। पुलिस ने उनसे पूछताछ की। पुलिस को उनकी कहानी में झोल लगा। सख्ती से पूछताछ की तो अखिलश खटीक ने रुपयें के गबन के इरादे से लूट की झूठी कहानी गढ़ी थी। कहा कि उन्हें रुपये की जरूरत थी। जिसके चलते लोडर वाहन की स्टेपनी में रुपये छिपाए और चाबियों को झाड़ी में फेंक दिया था। निशानदेही पर पुलिस ने स्टेपनी से 69 हजार रुपये, चाबी, मोबाइल बरामद किया। लूट की झूठी कहानी बनाकर पुलिस को गुमराह करने पर अखिलेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जेल भेजा गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष विक्रम सिंह, उपनिरीक्षक अरविंद कुमार, कांस्टेबिल अरविंद कुमार व ओमवीर सिंह रहे।

ये भी पढ़ें - बदायूं : जिला क्षय रोग केंद्र पर 35 टीवी मरीजों को बांटी पोषण पोटली

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति