लखनऊ में वैश्य समाज ने की ऊर्जा मंत्री से इस्तीफे की मांग
अमृत विचार, लखनऊ । वैश्य समाज भारत ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की समाज पर की गई टिप्पणी का विरोध जताते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है। वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता ने कहा कि ऊर्जा मंत्री की ओर से दिए गए बयान बनिया अपनी दुकान पर पैसे लेकर भी सामान नहीं देता वैश्य समाज के लिए आपत्तिजनक और अपमानजनक है।
टिप्पणी न केवल समाज विशेष, बल्कि प्रत्येक ईमानदार व्यापारी का अपमान है। बदहाल हो चुकी बिजली व्यवस्था से ध्यान भटकाने के लिए मंत्री की ओर से ऐसे गैरजिम्मेदाराना बयान दिए जा रहे हैं। ऊर्जा मंत्री से बिना शर्त माफी मांगे जाने की मांग की है, ऐसा न करने पर उन्हें इस्तीफा देना होगा।
यह भी पढ़ेः लखनऊ की बदलेगी सूरत, मोतीझील के पास बनाया जाएगा मोती पार्क, री-डिजाइन होगा चरक चौराहे
