73 साल की वृद्धा को किया ‘Digital Arrest’, 56 लाख की ठगी! थार गाड़ी भी खरीदी, 3 और आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ, अमृत विचार : डिजिटल ठगों का नया खेल एक बार फिर सामने आया है। राजधानी लखनऊ में 73 वर्षीय वृद्धा को ‘डिजिटल अरेस्ट’ का डर दिखाकर 56 लाख रुपये की ठगी की गई। पुलिस ने इस हाई-प्रोफाइल साइबर क्राइम केस में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हैरानी की बात ये है कि ठगों ने इस रकम से महंगी SUV थार भी खरीद डाली थी।
एडीसीपी क्राइम आर वसंत कुमार के मुताबिक पकड़े गये आरोपियों में इंदिरानगर निवासी चित्रांश कुंवर, खुर्रमनगर निवासी मो. जैद, इंदिरानगर के सुगामऊ निवासी मोहन कुमार शामिल है। जैद इंटीग्रल यूनिवर्सिटी से विधि की पढ़ाई कर रहा है। सरगना चित्रांश मेडिकल उपकरण का कारोबार करता है। आरोपियों ने बताया कि आनलाइन डाटा खरीदा था, जिसमें 25 से ज्यादा नंबर थे।
सभी लोगों ने मिल कर उन नंबरों में रीता को कॉल किया गया, उन्होंने कॉल उठाया। इसपर उनको हड़काते हुए कोर्ट आर्डर की बात कही तो वह फंस गई। उनसे 56 लाख रुपये ठगे, इसके बाद उन्हें तत्काल अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिया गया। जिसे टेलीग्राम एप पर क्रिप्टो करेंसी खरीदकर कुछ लाभ लेकर बेंच देते हैं। आरोपी जैद ने बताया कि उसी रकम से थार गाड़ी खरीद लेकर आए थे। पुलिस ने थार के साथ-साथ सात मोबाइल, 11 डेबिट कार्ड, 1.70 लाख रुपये समेत अन्य माल बरामद किया है। वहीं, गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में दबिश दी जा रही है। पूछताछ में सामने आया कि जैद ला स्टूडेंट है। इसलिए गाड़ी पर अधिवक्ता लिखवा रखा, ताकि पुलिस पकड़ न सके। उन लोगों ने बताया कि ठगी की रकम जिन खातों में मंगाते हैं। पकड़े न जाए इस लिए उन्हें सीधे अपने पास नहीं मंगाते हैं। खाता धारक से नकदी निकालने के लिए कहते हैं। फिर उसे हिस्सा देकर नकदी वसूल लेते हैं। इसके लिए थार गाड़ी से ही जाते हैं।
यह भी पढ़ें:- सोशल मीडिया किशोरों की मासूमियत कर रहा नष्ट : HC की कड़ी टिप्पणी कहा, सरकार भी नियंत्रण में असमर्थ
