T20I क्रिकेट में इस बल्लेबाज का तूफानी प्रदर्शन, सिर्फ 37 गेंदों में जड़ा 102 रनों का शतक, 17 चौके-छक्कों से मचाया कोहराम
टिम डेविड ने बल्ले से बरपाया कहर
टिम डेविड ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20आई में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड मार्कस स्टोयनिस और ट्रैविस हेड के नाम था, जिन्होंने 17-17 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की थी। सबसे तेज अर्धशतक के बाद भी टिम डेविड का बल्ला नहीं रुका और उन्होंने चौके-छक्कों की बरसात जारी रखी। नतीजतन, उन्होंने मात्र 37 गेंदों में शतक पूरा कर लिया।
डेविड ने 11 छक्कों और केवल 6 चौकों की मदद से अपने टी20आई करियर का पहला शतक ठोका। इस तरह वे ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे तेज टी20आई शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इतना ही नहीं, टिम डेविड अब फुल मेंबर नेशंस की सूची में संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज टी20आई शतक बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने भारत के अभिषेक शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी की। हैरानी की बात यह है कि टिम डेविड का यह शतक किसी भी टेस्ट खेलने वाले देश के खिलाफ तीसरा सबसे तेज शतक है।
सबसे तेज टी20आई शतक बनाने वाले बल्लेबाज
- डेविड मिलर - 35 गेंद
- रोहित शर्मा - 35 गेंद
- अभिषेक शर्मा - 37 गेंद
- टिम डेविड - 37 गेंद
- जॉनसन चार्ल्स - 39 गेंद
ऑस्ट्रेलिया ने टी20आई सीरीज पर जमाया कब्जा
टिम डेविड की इस विस्फोटक शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को करारी हार दी। इसके साथ ही मेहमान टीम ने 5 मैचों की टी20आई सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने 215 रनों के विशाल लक्ष्य को केवल 16.1 ओवर में हासिल कर लिया। टिम डेविड 102 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि मिचेल ओवेन ने 16 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 36 रन बनाए। टिम और ओवेन के बीच चौथे विकेट के लिए 128 रनों की शानदार साझेदारी हुई। 215 रनों के लक्ष्य का पीछा करते समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय 3 विकेट पर 61 रन था, लेकिन टिम डेविड ने अपनी शानदार पारी से टीम को यादगार जीत दिलाई।
