1857 की क्रांति पर आधारित उर्दू ड्रामा ‘Begum Hazrat Mahal’ का पोस्टर लॉन्च, 30 जुलाई को संत गाडगे प्रेक्षागृह में होगा मंचन

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचारः 1857 की गदर पर आधारित उर्दू ड्रामा ‘बेगम हजरत महल’ का पोस्टर शुक्रवार को कलाकारों की मौजूदगी में लॉन्च किया गया। यह नाटक 30 जुलाई को संत गाडगे प्रेक्षागृह गोमती नगर में उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी और उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में मंचित होगा।

ड्रामा के लेखक वामिक खान ने बताया कि यह नाटक अगली पीढ़ी को हमारे स्वतंत्रता सेनानियों से जोड़ने का प्रयास है। निर्देशक युसूफ खान के अनुसार ऐसे नाटक भारतीय संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाते हैं। बेगम हजरत महल की भूमिका निभा रहीं तनिष्क शर्मा ने कहा कि एक मल्लिका और वीरांगना के किरदार को जीना गर्व की बात है। 

नाटक में 1857 की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, बेगम के प्रेरणादायक संवाद, पारंपरिक संगीत, शास्त्रीय नृत्य, भव्य पोशाकें और यथार्थवादी मंच सज्जा मुख्य आकर्षण होंगे। यह प्रस्तुति सिर्फ इतिहास नहीं, बल्कि आत्मबल, स्वाभिमान और राष्ट्रप्रेम की प्रेरणादायक कहानी है। कार्यक्रम में दीप सचर, आरिफ, फैशन कोरियोग्राफर अभिषेक राजपूत, पूर्व मिस यूपी वैष्णवी दुबे, सुफियान बेग, नीतीश समेत कई लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े : निजी स्कूलों की मनमानी के चलते अभिवावक परेशान: SDM को सौंपा ज्ञापन, एक ही दुकान में मिल रही ड्रेस, किताब

संबंधित समाचार