पट्टी गोली कांड : मुख्य आरोपी ब्लॉक प्रमुख समेत दो लखनऊ से गिरफ्तार, आरोपियों पर लगेगा गैंगस्टर, संपत्ति होगी जब्त

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

प्रतापगढ़ अमृत विचार : पट्टी रजिस्ट्री कार्यालय में बैनामा कराने आए दो सगे भाइयों को कार्यालय के बाहर गोली मारने के मुख्य आरोपी 25 हजार के इनामी आरोपी ब्लॉक प्रमुख को पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही एक अन्य आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। सीएचसी पट्टी में मेडिकल कराने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

पट्टी कोतवाली के पास स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में सोमवार को जमीन का बैनामा कराने को लेकर गोलीबारी हुई थी। रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर दिनदहाड़े  बाबा बेलखरनाथ धाम ब्लॉक के प्रमुख सुशील सिंह ने अपने गुर्गों के साथ मारपीट कर बैनामा कराने आए बृजेश तिवारी के रिश्तेदार सुल्तानपुर निवासी अरुण मिश्रा और आदित्य मिश्रा को गोली मार दी थी। बैनामा करने वाले औराइन निवासी जगन्नाथ विश्वकर्मा की भी पीटने के कार में जबरन बैठा लिया गया था। 

पुलिस की ओर से दर्ज मुकदमे के बाद छह नामजद आरोपियों पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया। पुलिस घटना में शामिल औराइन निवासी ​शिवम पांडेय, विपिन पांडेय विकास, बिरौती के जय प्रकाश मौर्य चंदूज डेई धौरहरा के हरीश जायसवाल, रामकोला के अ​खिलेश श्रीवास्तव व बीबीपुर के संतोष सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। फरार चल रहे इनामी मुख्य आरोपी ब्लॉक प्रमुख सुशील ​सिंह को शुक्रवार की रात पुलिस ने लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के वेस्टन होटल से गिरफ्तार कर लिया। घटना में शामिल आरोपी कंधई के बनी निवासी आकाश शुक्ला को पुलिस ने मकरा दशरथपुर से गिरफ्तार किया। अशोक शुक्ला  के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और पांच कारतूस बरामद किया। 

मीडिया से मुखातिब एएसपी पूर्वी शैलेंद्र लाल ने बताया कि मुख्य आरोपी सुशील सिंह का आपरा​धिक इतिहास रहा है। उसके ​खिलाफ हत्या के प्रयास व मारपीट सम्बंधित करीब चार मुकदमे थाने में पंजीकृत हैं। लाइसेंसी पिस्टल के निरस्तीकरण के लिए कार्रवाई की जा रही है। घटना में प्रयुक्त पिस्टल को जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही संप​त्ति जब्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी।

डा.अनिल कुमार,SP ने बताया कानून व्यवस्था में विघ्न डालने वाले किसी भी व्य​क्ति को बख्शा नहीं जाएगा। घटना से जुड़े सभी अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी आपराधिक गतिविधि की जानकारी दें,पहचान गोपनीय रखी जायेगी।

ये भी पढ़े : सहारनपुर में पुलिस की गोकशों के साथ मुठभेड़, गोली लगने के बाद चार गोकश गिरफ्तार

 

संबंधित समाचार