Bareilly: सीबीगंज के पास मालगाड़ी के पहिए जाम...दूसरी ट्रेनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली-सीबीगंज रूट पर शुक्रवार देर रात मालगाड़ी के पहिए जाम हो गए। इससे कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई। यह तकनीकी खामी उस समय सामने आई जब मालगाड़ी स्टेशन से कुछ ही दूरी पर थी। अचानक उसके एक बोगी के पहियों में रुकावट आ गई।

मालगाड़ी रुकते ही रूट पर चल रहीं अन्य ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। रेल अधिकारियों के अनुसार रात करीब 1:30 बजे यह खामी सामने आई, जिसके बाद इंजीनियरिंग और मैकेनिकल विभाग की टीमों को आपातकालीन मरम्मत कार्य के लिए भेजा गया। सुबह तक टीम ने मरम्मत कर मालगाड़ी को सुरक्षित रूप से पास कराया, जिसके बाद रूट पर यातायात धीरे-धीरे सामान्य किया गया। 

हालांकि, इस दौरान कई यात्री ट्रेनों को आंशिक रूप से रोका गया या रूट बदलकर चलाया गया, जिससे यात्रियों को कुछ देर तक परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे के अनुसार, यह खामी मालगाड़ी की एक बोगी के ब्रेक सिस्टम में गड़बड़ी के कारण उत्पन्न हुई थी, जिसे ठीक कर लिया गया। बरेली मंडल के अधिकारियों ने कहा है कि पूरे मामले में किसी भी तरह की सुरक्षा में चूक नहीं हुई और समय रहते समस्या को दूर कर दिया गया।

 

संबंधित समाचार