Kanpuur News: जेल में बंद 5 अभियुक्तों से पूछताछ में बड़ा खुलासा, सीआरएम मशीन से खेला बड़ा खेल, बताया कैसे की गई करोड़ों की धोखाधड़ी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर। उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले की किदवई नगर पुलिस को सीआरएम मशीन से की गई करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने जिला कारागार कानपुर और बांदा जेल में निरुद्ध पांच अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर 11 लाख 80 हजार रुपये नकद एवं लगभग साढ़े चार लाख रुपये मूल्य की सोने की चेन बरामद की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, किदवई नगर स्थित एक बैंक की कैश रिसाइकलिंग मशीन (सीआरएम) में तकनीकी छेड़छाड़ कर किए गए आर्थिक अपराध की विवेचना के क्रम में यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने रिमांड पर लेकर अभियुक्त विपिन दीक्षित उर्फ लल्ला, सुधांशु जैसवार उर्फ अमन, दीपक जायसवाल, अंकित त्रिपाठी उर्फ गोलू एवं आशीष त्रिपाठी से गहन पूछताछ की। 

पुलिस के अनुसार, पूछताछ में अभियुक्तों ने खुलासा किया कि उन्होंने संयुक्त रूप से सीआरएम मशीन में तकनीकी गड़बड़ी उत्पन्न कर बैंक को लगभग 1.38 करोड़ रुपये की चपत पहुंचाई थी। अब तक की कार्रवाई में पुलिस द्वारा 38.95 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की जा चुकी है, जिसमें नकदी और आभूषण शामिल हैं। 
अभियुक्त अंकित त्रिपाठी द्वारा अपने हिस्से की राशि से खरीदी गई 40.5 ग्राम की सोने की चेन को भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों के अनुसार, प्रकरण में शामिल अन्य व्यक्तियों की तलाश की जा रही है। 

साथ ही गिरोह की कार्यप्रणाली को समझने के लिए बैंक सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी विश्लेषण किया जा रहा है। यह मामला संगठित आर्थिक अपराध का उदाहरण है, जिसमें बैंक की मशीनों को लक्ष्य बनाकर सुनियोजित तरीके से धोखाधड़ी की गई। पुलिस का कहना है कि प्रकरण में आगे और भी महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना है। साइबर क्राइम सेल और स्थानीय पुलिस की संयुक्त जांच इस दिशा में सतत रूप से जारी है। 

संबंधित समाचार