विद्युत कर्मचारी के वेश में अराजक तत्व भी शामिल: ऊर्जा मंत्री

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने सोमवार को कहा कि निजीकरण के विरोध् करने की आड़ में उनको झुकाने की चाहत लिये विद्युत कर्मचारी नेताओं के वेश में कुछ अराजक तत्व भी शामिल हैं जिनकी मंशा पूरी होने वाली नहीं हैं।

अरविंद कुमार शर्मा ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखा “कुछ विद्युत कर्मचारी नेता काफ़ी दिनों से परेशान घूम रहे हैं क्योंकि उनके सामने ऊर्जा मंत्री झुकते नहीं हैं। ये वही लोग हैं जिनकी वजह से बिजली विभाग बदनाम हो रहा है। ज्यादातर विद्युत अधिकारियों और कर्मियों के दिन-रात की मेहनत-पुरुषार्थ पर ये लोग पानी फेर रहे हैं।” फेसबुक पोस्ट पर यह भी लिखा है “एके शर्मा के तीन वर्ष के कार्यकाल में ये लोग चार बार हड़ताल कर चुके हैं। पहली हड़ताल तो उनके मंत्री बनने के तीन दिन बाद ही होने वाली थी। अंततः बाहर से प्रेरित हड़ताल पर हड़ताल की इनकी शृंखला पर माननीय हाईकोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा। अन्य विभागों में हड़ताल क्यों नहीं हो रही। वहां यूनियन नहीं हैं क्या। वहाँ समस्या या मुद्दे नहीं हैं क्या।” 

सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्ट में यह भी कहा गया है कि, इन लोगों द्वारा ली गई सुपारी के तहत ही कुछ दिन पहले ये अराजक तत्व ऊर्जा मंत्री के सरकारी निवास पर आकर निजीकरण के विरोध के नाम पर छह घंटे तक अनेक प्रकार की अभद्रता किये और उनके और परिवार के विरुद्ध असभ्य भाषा का प्रयोग किए और एके शर्मा ऐसे हैं कि इन्हें मिठाई खिलाये और पानी पिलाये तथा मिलने के लिए ढाई घंटा प्रतीक्षा किये। 

शर्मा के कार्यालय की तरफ़ से कहा गया “जहां तक निजीकरण का प्रश्न है इनसे कोई पूछे कि जब 2010 में टोरेंट कंपनी को निजीकरण करके आगरा दिया गया तब भी तुम लोग यूनियन लीडर थे। कैसे हो गया यह निजीकरण। सुना है वो शांति से इसलिए हो गया कि ये बड़े कर्मचारी नेता लोग हवाई जहाज़ से विदेश पर्यटन पर चले गए थे। तुम लोग सारी बातें बारीकी से जानते हो तो यह भी जानते ही होगे कि निजीकरण का इतना बड़ा निर्णय अकेला ए के शर्मा का नहीं हो सकता। जब एक जेई तक का ट्रांसफ़र ऊर्जा मंत्री नहीं करता, जब यूपीपीसीएल प्रबंधन की सामान्य कार्यशैली स्वतंत्र है तो इतना बड़ा निर्णय कैसे ऊर्जा मंत्री अकेले कर सकता है।” 

मंत्री के ऑफिसियल पेज पर लिखा है कि, “तुम यह भी जानते हो कि वर्तमान में यह पूरा निर्णय चीफ सेक्रेटरी की अध्यक्षता में बनाई गई टास्क फोर्स ले रही है। उसके तहत ही सारी कार्यवाही हो रही है। तुम लोग पूरी तरह जानते हो कि राज्य सरकार की उच्चस्तरीय अनुमति से ही औपचारिक शासनादेश हुआ है निजीकरण का। लगता है कि ए के शर्मा से जलने वाले सभी लोग इकट्ठे हो गए हैं लेकिन ईश्वर और जनता ए के शर्मा के साथ हैं। उनकी भावना बिजली की बेहतर व्यवस्था सहित जनता की बेहतर सेवा करने की है। और कुछ नहीं। जाको राखे साइयाँ मार सके ना कोई।” 

यह भी पढ़ेः संसद में हंगामा, बिरला ने राहुल से कहा- अपने नेताओं को समझाइए कि जनता ने पर्चियां फेंकने के लिए नहीं भेजा 

संबंधित समाचार