भारतीय सेना के पास और समय होता तो वह POK पर कब्जा कर लेती : अखिलेश यादव

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सैनिकों के पराक्रम के लिए सोमवार को उन्हें बधाई दी और कहा कि अगर उनके पास और समय होता तो वे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) पर भी कब्जा कर लेते। संसद परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार वोट बटोरने के लिए पाकिस्तान के बारे में बात करती है, लेकिन असली खतरा चीन है।

अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पराक्रम प्रदर्शित करने और परिस्थितियों से निपटने के लिए हम सेना को बधाई देते हैं। अगर उन्हें और समय मिलता, तो शायद वे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर भी नियंत्रण कर लेते।’’ सपा प्रमुख ने सवाल किया कि पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादी अब तक क्यों फरार हैं। 

उन्होंने पूछा, ‘‘आतंकवादी कहां गायब हो गए?’’ चीन को पाकिस्तान से भी बड़ा खतरा बताते हुए उन्होंने केंद्र सरकार से चीन से आयातित वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाने के लिए नीति बनाने का आग्रह किया। अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘सरकार को चीन से आयात पर 10 साल के लिए प्रतिबंध लगाने का फैसला करना चाहिए। उन्हें स्वदेशी अपनाने की योजना बनानी चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वे (केंद्र सरकार) पाकिस्तान की बात इसलिए करते हैं कि उन्हें वोट चाहिए, लेकिन असली खतरा चीन से है।’’ 

संबंधित समाचार