ट्रेनों की लेटलतीफी जारी : आनंदविहार सहरसा स्पेशल 7 घंटे तो गोरखपुर हैदराबाद स्पेशल 10 घंटे देरी की शिकार 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार, लखनऊ: ट्रेनों की लेटलतीफी जारी है। गाड़ी संख्या 05580 आनंदविहार सहरसा स्पेशल सात घंटे लेट पहुंची। इस दौरान परेशान होते रहे। खासतौर पर महिलाएं, बुजुर्ग व बच्चों को दिक्कतें हुईं। इसी क्रम में गाड़ी संख्या 07076 गोरखपुर हैदराबाद स्पेशल दस घंटे देरी की शिकार हुई।

आरक्षित सीट पर बेटिकट यात्रियों ने किया कब्जा

सीट आरक्षण करा यात्रा करने वाले यात्रियों के बेटिकट मुसाफिर मुसीबत बन रहे हैं। खासतौर पर महिला यात्रियों को अपनी सीटें पर बैठने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। गाड़ी संख्या 15009 गोरखपुर पीलीभीत एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी एस-3 में सीट संख्या 49, 50, 52 पर महिला यात्री श्वेता का आरक्षण था, लेकिन बेटिकट यात्रियों ने सीट पर कब्जा लिया।

उन्होंने सोशल मीडिया पर डीआरएम से इसकी शिकायत की। उन्होंने बताया कि सफर में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कुछ यही स्थिति आनंदविहार जा रही नीलांचल एक्सप्रेस की स्लीपर बोगियों में अनाधिकृत यात्रियों की भरमार रही। महिला यात्री श्रुति चक्रवर्ती ने बताया कि वह अपनी आरक्षित सीट तक नहीं पहुंच सकी। आरपीएफ की मदद लेनी पड़ी।

महिला यात्री को दिया गंदा बेडरोल

वीआईपी ट्रेन एसी एक्सप्रेस में महिला यात्री को गंदा बेडरोल दिया गया। चारबाग स्टेशन से नई दिल्ली जाने वाली गाड़ी संख्या 12429 एसी एक्सप्रेस की महिला यात्री राशि अग्रवाल ने बताया कि उन्हें गंदा बेडरोल दिया। उन्होंने अटेंडेंट से कहकर दो बार बेडरोल बदलवाया, लेकिन सभी बेडरोल गंदे व बदबूदार थे। यह पहली शिकायत नहीं है, इससे पूर्व भी एसी एक्सप्रेस व लखनऊ मेल में गंदे बेडरोल की शिकायतें आ चुकी हैं।

वहीं गाड़ी संख्या 15127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस में टीटीई ने कांवड़ियों से बदसलूकी की। मोहिन मोदनवाल ने इसकी शिकायत डीआरएम से की है। 02564 बरौनी क्लोन एक्सप्रेस की थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास में एम-1 में पानी संकट की शिकायत मो. आमिर ने की।

ये भी पढ़े : आशा कार्यकर्ताओं ने CMO से जताई नाराजगी, समय से वेतन न मिलने पर प्रदर्शन की चेतावनी

 

संबंधित समाचार