आशा कार्यकर्ताओं ने CMO से जताई नाराजगी, समय से वेतन न मिलने पर प्रदर्शन की चेतावनी

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : समय से वेतन न मिलने, एएनसी का भुगतान कई साल से न होने समेत अन्य मांगों को लेकर आशा और संगिनी ने सोमवार को सीएमओ कार्यालय में इकठ्ठा हुईं। सीएमओ को ज्ञापन देते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2024 से मार्च 2025 तक हर मद के भुगतान जल्द से जल्द किए जाएं। आक्रोशित आशा कार्यकर्ताओं ने जल्द भुगतान न होने की स्थिति में प्रदर्शन की चेतावनी दी है। समिति की अध्यक्ष इंदूबाला, जिला प्रभारी मीना यादव ने कहा कि गाइडलाइन के अनुसार प्रसव पूर्व समस्त जांच एवं टीकाकरण करवाने के बाद एएनएसी भुगतान 300 रुपये किया जाता है। 

वाउचर भरकर देने के बाद भी काफी समय से भुगतान नहीं किया गया है। उन सभी का शोषण किया जा रहा है। आशा और आशा संगिनी को पीएचसी, सीएचसी पर बैठने के लिए एक कमरा उपलब्ध कराया जाए। केंद्र सरकार से आने वाला बजट भी बंद हो गया है। उन्होंने सम्बंधित अधिकारीयों पर उत्पीड़न का भी आरोप लगाया। इस मौके पर कौशल्या, स्नेहलता, लक्ष्मी आदि आशा व संगिनी मौजूद रहीं। अफसरों के आश्वासन के बाद वह सीएमओ कार्यालय से वापस गईं।

ये भी पढ़े : धर्म परिवर्तन और निकाह के दबाव का मामला: नाबालिग को हैदराबाद ले जाकर युवक ने किया प्रताड़ित, दो आरोपी गिरफ्तार

संबंधित समाचार