धर्म परिवर्तन और निकाह के दबाव का मामला: नाबालिग को हैदराबाद ले जाकर युवक ने किया प्रताड़ित, दो आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमेठी। पीपरपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन और निकाह के लिए दबाव बनाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, पीड़िता के भाई ने पुलिस को बताया कि लगभग एक माह पूर्व अल्पसंख्यक समुदाय का युवक हैदर अली उसकी बहन को प्रेम जाल में फंसाकर हैदराबाद ले गया था। वहां उसने किशोरी को किराए के कमरे में रखा और कुछ दिनों बाद उस पर धर्म परिवर्तन एवं निकाह के लिए दबाव डालने लगा।

पीड़िता ने बताया कि विरोध करने पर आरोपी उसके साथ मारपीट और मानसिक प्रताड़ना करता रहा। 10 जुलाई को मौके का फायदा उठाकर किशोरी वहां से भाग निकली और रास्ते में मिले एक व्यक्ति की मदद से घर पहुंची। परिजनों ने बताया कि घर लौटने पर लड़की की हालत बेहद खराब थी। होश में आने के बाद उसने पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद पीड़िता के भाई ने सोमवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई।

एएसपी शैलेन्द्र सिंह  ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर पॉक्सो एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। किशोरी को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और मुख्य आरोपी हैदर अली सहित दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

ये भी पढ़े : अमेठी में हादसा: BHEL कंपनी में ट्रक ड्राइवर की मौत, लापरवाही के आरोप

 

 

संबंधित समाचार